विज्ञापन

किचन के मसालों से बनी इस हैरतअंगेज तस्वीर को देखते रह गए 20 मिलियन से ज्यादा लोग

वीडियो में एक कलाकार ने ऐसी अद्भुत तस्वीर बनाई है, जिसे अब तक 20 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, यह सच में 'स्पाइसी' पेंटिंग बन गई है, अद्भुत.

किचन के मसालों से बनी इस हैरतअंगेज तस्वीर को देखते रह गए 20 मिलियन से ज्यादा लोग
हल्दी, मिर्च और माचिस से कलाकार ने बनाई ऐसी अद्भुत तस्वीर, देख लोग बोले- ये तो सच में स्पाइसी पेंटिंग बन गई

Stunning portrait of woman: क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं होती और इसे साबित कर दिखाया है हाल ही में एक कलाकार ने, जिनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. इस कलाकार का नाम है पीएस राठौर, जिन्होंने रोज़मर्रा के मसालों जैसे हल्दी और लाल मिर्च पाउडर के साथ माचिस की तीली का उपयोग कर एक महिला की शानदार तस्वीर बनाई. इस अनोखी कलाकृति का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसने अब तक 20 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं.  

कैसे बना यह मास्टरपीस? (woman portrait spices video)

राठौर ने इस पेंटिंग को बनाने की पूरी प्रक्रिया इंस्टाग्राम पर डॉक्यूमेंट की. उन्होंने हल्दी और मिर्च पाउडर का इस्तेमाल तस्वीर के बेस को बनाने के लिए किया है. माचिस की तीलियों का इस्तेमाल गहरे रंग और शेड्स जोड़ने के लिए किया गया. इस अनूठे प्रयोग ने न सिर्फ उनकी क्रिएटिविटी को दर्शाया, बल्कि इसे और भी खास बना दिया.  

एक फैन से प्रेरित होकर बनाई तस्वीर (Creative Painting)

राठौर ने बताया कि यह पेंटिंग बनाने का विचार उन्हें तब आया, जब एक फैन ने उन्हें मैसेज किया, "मुझे ड्राइंग पसंद है, लेकिन मेरे पास आपके जैसे अच्छे रंग नहीं हैं." इस मैसेज ने उन्हें प्रेरित किया और उन्होंने मसालों का उपयोग कर यह पेंटिंग बनाई. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आपकी इच्छाशक्ति आपकी सभी बाधाओं से बड़ी होनी चाहिए."

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर छाई कलाकृति (Inspiration Through Art)

इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पेंटिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह सच में 'स्पाइसी' पेंटिंग बन गई है. अद्भुत." दूसरे ने कमेंट किया, "आपकी क्रिएटिविटी प्रेरणादायक है."  

कला और जुगाड़ का बेहतरीन मेल (Spice Art)

राठौर ने हल्दी और मिर्च पाउडर जैसे रोज़मर्रा की चीज़ों से यह अनोखा मास्टरपीस तैयार कर दिखाया कि कला किसी साधन की मोहताज नहीं होती. यह पेंटिंग न सिर्फ कला प्रेमियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह साबित करती है कि इच्छाशक्ति और रचनात्मकता से कुछ भी संभव है.  

ये भी पढ़ें:- नेल कटर में पीछे क्यों होता है छेद?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: