18 वर्षीय अर्मेनियाई टीनएजर (Armenian teenager) ग्रिगोर मनुक्यान (Grigor Manukyan) ने दो चलते ट्रकों के बीच लटके हुए बार पर 44 पुल-अप (44 pull-ups on a bar) करके कमाल (incredible video) कर दिखाया है. उनके इस कारनामे ने उन्हें इस चुनौतीपूर्ण सेटअप (challenging setup) में लगातार सबसे अधिक पुल-अप के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) दिलाया. विश्व रिकॉर्ड (World Record) बना चुका ये टीनएजर अपनी उपलब्धि को अपने देश के शहीद जवानों को समर्पित कर रहा है.
बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) के अनुसार, ट्रकों को न्यूनतम 5 किमी/घंटा (3.1 मील प्रति घंटे) की गति बनाए रखने की आवश्यकता थी, जबकि ग्रिगोर (Grigor) ने बिना गिरे जितना संभव हो उतने पुल-अप किए. कुल 44 बार ऐसा करते हुए ग्रिगोर ने 35 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो पिछले साल ‘द इटालियन बटरफ्लाई' (The Italian Butterfly) ताज़ियो गैवियोली (Tazio Gavioli) ने बनाया था.
यहां देखें पोस्ट
New record: Most consecutive pull ups on a bar positioned between two moving trucks - 44 by Grigor Manukyan (Armenia) ???? pic.twitter.com/Mf2tg807be
— Guinness World Records (@GWR) December 18, 2023
शहीदों को समर्पित की अपनी उपलब्धि
ग्रिगोर ने कहा, ‘मेरी कड़ी ट्रेनिंग के कारण यह रिकॉर्ड मेरे लिए मुश्किल नहीं था. मुझे लगता है कि मैं संख्या को 50 तक ला सकता था, लेकिन मैंने 44 पर रुकने का फैसला किया और अपना रिकॉर्ड उन नायकों की उज्ज्वल स्मृति (bright memory) को समर्पित किया, जो 44-दिवसीय आर्टाख युद्ध (Artsakh war) में शहीद हुए थे, जिसमें हजारों अर्मेनियाई (Armenians) लोग मारे गए थे.'
ग्रिगोर के नाम ये रिकॉर्ड
जीडब्ल्यूआर के अनुसार, ग्रिगोर के लिए ये कोई नई बात नहीं है. पिछले साल नवंबर में उन्होंने एक हेलीकॉप्टर से एक मिनट में कुल 36 चिन अप के साथ सबसे अधिक चिन अप का रिकॉर्ड बनाया था. वह वर्तमान में एक मिनट में एक प्लेन से सबसे अधिक बार पुल अप्स करने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं