बैतूल:
बैतूल जिले के पाढर मिशन अस्पताल में 20 जून को जिन दो जुड़ी हुई कन्याओं को लगभग बारह घंटे तक चले आपरेशन के जरिये अलग किया गया था, उनमें से एक स्तुति की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है, जबकि दूसरी कन्या आराधना की हालत स्थिर बनी हुई है।
डॉ. राजीव चौधरी ने बताया कि स्तुति को वेंटीलेटर पर रखा गया था तथा सुबह उसे वेंटीलेटर से हटा दिया गया और उसका शरीर जहां हलचल कर रहा है वहीं उसने आज आंख भी खोलीं।
डॉ. चौधरी ने बताया कि आराधना की हालत में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है और उसे 72 घंटे और वेंटीलेटर पर रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आराधना का वेंटीलेटर सोमवार तक हटाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्तुति के यूरिन और स्टूल टेस्ट सामान्य हैं जबकि आराधना के साथ ऐसा नहीं है। चिकित्सक बराबर दोनों के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि 20 जून को 23 चिकित्सकों के एक दल ने लगभग 12 घंटे के मैराथन ऑपरेशन के बाद जुड़ी हुई स्तुति और आराधना को अलग किया था।
डॉ. राजीव चौधरी ने बताया कि स्तुति को वेंटीलेटर पर रखा गया था तथा सुबह उसे वेंटीलेटर से हटा दिया गया और उसका शरीर जहां हलचल कर रहा है वहीं उसने आज आंख भी खोलीं।
डॉ. चौधरी ने बताया कि आराधना की हालत में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है और उसे 72 घंटे और वेंटीलेटर पर रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आराधना का वेंटीलेटर सोमवार तक हटाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्तुति के यूरिन और स्टूल टेस्ट सामान्य हैं जबकि आराधना के साथ ऐसा नहीं है। चिकित्सक बराबर दोनों के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि 20 जून को 23 चिकित्सकों के एक दल ने लगभग 12 घंटे के मैराथन ऑपरेशन के बाद जुड़ी हुई स्तुति और आराधना को अलग किया था।