विज्ञापन

नदी किनारे पानी पी रहा था दरियाई घोड़ा, अचानक वीडियो बना रहे टूरिस्ट के पड़ा पीछे, कमजोर दिल वाले अपने रिस्क पर देखें

Viral Video: वायरल हो रहे इस दिल दहला देने वाले वीडियो में एक दरियाई घोड़ा पर्यटकों के पीछे पड़ता नजर आ रहा है. आगे जो होता है, उसे देखकर आपकी भी चीखें निकल जाएंगी.

नदी किनारे पानी पी रहा था दरियाई घोड़ा, अचानक वीडियो बना रहे टूरिस्ट के पड़ा पीछे, कमजोर दिल वाले अपने रिस्क पर देखें

Safari tourists terrified as angry hippo chases: कहते हैं जंगली जानवरों से जितनी दूरी बना सकें उतना अच्छा है, क्योंकि इनके मूड का कुछ पता नहीं होता, कब क्या कर दें कहा नहीं जा सकता. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार दिल दहला देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दरियाई घोड़ा पर्यटकों के पीछे पड़ता नजर आ रहा है. 

गजब:- गार्ड ने सरेआम हिप्पो को जड़ दिया थप्पड़, आंखें फाड़े देखते रह गए लोग

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मायोनी प्राइवेट गेम रिजर्व (Manyoni Private Game Reserve) में एक रोमांचक सफारी (safari) पर निकले पर्यटकों के एक समूह ने ऐसा डरा देने वाला पल देखा, जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे. कतरिन गिलसन, स्टीव और रिचर्ड टेइचमैन अपने दोस्तों के साथ एक सपनों की सफारी का आनंद लेने पहुंचे थे, लेकिन यह यात्रा एक रोमांचक अनुभव से एक दिल दहला देने वाली घटना में बदल गई, जब एक गुस्साए हिप्पो ने उनके वाहन पर हमला कर दिया. इस रोंगटे खड़े करने वाली क्लिप को देखकर यूजर्स भी शॉक्ड हैं.

गजब:- पानी में खेलते बच्चों पर झपट्टा मारता दिखा दरियाई घोड़ा, मुंह में आने से बाल बाल बचे बच्चे

दिन की शुरुआत शानदार थी. पर्यटकों ने एक चीता और उसके तीन शावकों को देखा, जो किसी भी सफारी के लिए एक दुर्लभ और अविस्मरणीय दृश्य है, लेकिन जब उनका वाहन एक नदी के किनारे मोड़ पर पहुंचा, तो उनके सामने एक विशाल हिप्पो आ गया. आमतौर पर हिप्पो दिन में कम ही बाहर आते हैं, क्योंकि उनकी संवेदनशील त्वचा को धूप से बचाव की जरूरत होती है, लेकिन यह हिप्पो, जो पहले से ही अपनी चिड़चिड़े स्वभाव के लिए बदनाम था, बेहद आक्रामक नजर आया. गाइड संडिसो ने तुरंत स्थिति को भांप लिया और वाहन को पीछे हटाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले कि वे दूर जा पाते, हिप्पो ने अचानक तेज गति से उनके वाहन की ओर दौड़ लगा दी.

गजब:- VIDEO: जंगल के राजा को हिप्पो ने दिया 'डर का डोज', देखें झुंड का चौंकाने वाले हमला

यहां देखें वीडियो

गाइड की सूझबूझ ने बचाई जान (hippo attacks vehicle video)

संडिसो (Sandiso) ने अपनी अनुभवी ड्राइविंग का परिचय देते हुए वाहन को रिवर्स गियर में तेज गति से चलाना शुरू किया. हिप्पो ने वाहन का पीछा किया और ट्रैकर सीट तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन संडिसो ने वाहन को तेजी से घुमाकर मोड़ लिया. अंततः हिप्पो रुक गया और जंगल की ओर लौट गया.

गजब:- 2 साल के मासूम को जिंदा निगल गया दरियाई घोड़ा, शख्स ने पत्थर बरसाकर यूं बचाई जान

पर्यटकों का अनुभव और सोशल मीडिया पर वायरल (Safari Me Hippo Ka Hamla Viral Video)

घटना के बाद वाहन में मौजूद सभी लोग स्तब्ध थे. धीरे-धीरे माहौल में हल्की मुस्कान और राहत आई. घटना का वीडियो "लेटेस्ट साइटिंग्स" यूट्यूब चैनल पर साझा किया गया, जो अब वायरल हो चुका है. इस वीडियो ने प्रकृति की अप्रत्याशितता और वन्यजीवन के प्रति सम्मान का संदेश दिया है. यह घटना न केवल वन्यजीवन की रोमांचक यात्रा का अनुभव देती है, बल्कि यह भी याद दिलाती है कि जंगल में हर पल सतर्क रहना कितना जरूरी है. 

ये भी देखें:- कोबरा और बंदर का आमना-सामना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com