विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2020

आग बुझा रहे थे फायर फाइटर्स, तभी गुस्से में अटैक करने आ गया सांड और फिर... देखें खतरनाक Video

दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया (Southern California) में लेक फायर (Lake Fire) को रोकने के लिए काम करने वाले अग्निशामकों के सामने गुस्से में एक सांड दौड़ता हुआ आया और हमला (Angry Bull Chasing Firefighters) करने की कोशिश की. वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया.

आग बुझा रहे थे फायर फाइटर्स, तभी गुस्से में अटैक करने आ गया सांड और फिर... देखें खतरनाक Video
Viral Video: आग बुझा रहे थे फायर फाइटर्स, तभी गुस्से में अटैक करने आ गया सांड और फिर...

दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया (Southern California) में शुक्रवार को धधकती लेक फायर (Lake Fire) को रोकने के लिए काम करने वाले अग्निशामकों को एक अलग तरह की बाधा का सामना करना पड़ा. गुस्से में एक सांड दौड़ता हुआ आया और उन पर हमला (Angry Bull Chasing Firefighters) करने की कोशिश की. वेंचुरा काउंटी अग्निशमन विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में अग्निशमन दल के समूह को भागते हुए बैल से दूर भागते देखा गया. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

यूएसए टुडे के अनुसार, लेक फायर एक दक्षिणी कैलिफोर्निया जंगल की आग है जो सप्ताहांत में 18,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई. झील ह्यूजेस के पास लॉस एंजिल्स के उत्तर में स्थित, झील की आग ने 20 से अधिक संरचनाओं को नष्ट कर दिया और कई स्थानीय लोगों को क्षेत्र खाली करने के लिए मजबूर किया.

शुक्रवार को लेक फायर से जूझ रहे दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के कर्मचारियों को आग बुझाने के अलावा एक और परेशानी का सामना करना पड़ा. एक सांड अचानक कर्मचारियों की तरफ दौड़ता हुआ है, जिसको देखकर कर्मचारी भाग निकले. इस सांड को स्थानीय रूप से फर्डिनेंड के नाम से जाना जाता है. 

वेंचुरा काउंटी अग्निशमन विभाग ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फर्डिनेंड सांड ने हम पर हमला कर दिया. यह उस वक्त हुआ, जब कर्मचारी सड़क को खाली कर रहे थे, ताकी इंजन अंदर तक जा सके. शुक्र की बात यह है कि कोई भी चोटिल नहीं हुआ है.'

देखें Video:

इस वीडियो को ट्विटर पर 15 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 30 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 900 से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

वेंचुरा काउंटी फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता एंडी वैनसाइवर ने एनबीसी न्यूज को बताया, "सांड झाड़ियों में था और अग्निशामकों को चुनौती देने के लिए निकला था.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com