विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2014

ब्रैड को जब बच्चों के साथ खेलते देखती हूं तो भावुक हो जाती हूं : जोली

ब्रैड को जब बच्चों के साथ खेलते देखती हूं तो भावुक हो जाती हूं : जोली
लंदन:

हॉलीवुड की अभिनेत्री एंजेलीना जोली ने कहा है कि उन्हें अपने मंगेतर अभिनेता ब्रैड पिट को छह बच्चों की देखभाल करते हुए देखना बहुत सुकून देता है।

एक शोबिज की खबरों के मुताबिक, 38 वर्षीय जोली ने बताया कि ‘12 ईयर्स ए स्लेव’ के स्टार बहुत अच्छे और प्यारे पिता है। जोली ने अभी तक पिट से शादी नहीं की है।

एंजेलीना जोली ने कहा कि ब्रैड हमेशा एक अच्छे और प्यारे पिता रहे हैं। यह एक पुरुष का बेहद खास गुण है जब वह एक पिता के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को बहुत गंभीरता से लेता है।

उन्होंने कहा, जब मैं ब्रैड को बच्चों के साथ खेलते हुये देखती हूं तो मैं भावुक हो जाती हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंजेलीना जोली, ब्रैड पिट, ब्रैड पिट पर एंजेलीना, Angelina Jolie, Brad Pitt