विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2022

एंकरिंग के दौरान एंकर ने मक्खी निगल ली, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एंकरिंग के दौरान एंकर ने कैसे गलती से मक्खी को निगल लिया. मक्खी को निगलते ही वो थोड़ी देर के लिए रुकी, मगर अपनी रिपोर्टिंग जारी रखी. इस एंकर का नाम Farah Nasser है.

एंकरिंग के दौरान एंकर ने मक्खी निगल ली, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इंटरनेट के आने से हमें रोज़ कई ऐसे वीडियो (Viral video) देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं. अभी हाल ही में कनाडा की रहने वाली एक एंकर ने एक वीडियो शेयर किया. ख़बर पढ़ते समय उसने हवा में उड़ रही एक मक्खी को निगल ली और उसका वीडियो भी शेयर (Trending Videos on Social Media) किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एंकरिंग के दौरान एंकर ने कैसे गलती से मक्खी को निगल लिया. मक्खी को निगलते ही वो थोड़ी देर के लिए रुकी, मगर अपनी रिपोर्टिंग जारी रखी. इस एंकर का नाम Farah Nasser है. ये कनाडा के ग्लोबल न्यूज़ चैलन में एंकर है. इन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ इन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में इन्होंने लिखा है- वीडियो को शेयर कर रही हूं ताकि हंसे. हंसना बेहद ज़रूरी है. एंकरिंग के दौरान मैं एक मक्खी निगल ली है.

ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को 99 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं इस वीडियो को 16 सौ से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर कई मज़ेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए बोला है- आप काम के दौरान इतनी मगन थी कि आपको पता ही नहीं चला कि आपके मुंह में मक्खी आ गई. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- इस वीडियो को बार-बार देख रहा हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Journalist Swallows Fly, एंकर ने मक्खी खा ली, लाइव एंकरिंग, Viral Video, Trending Video