
सोशल मीडिया पर देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा एक्टिव रहते हैं. अपने चाहने वालों के लिए हमेशा कोई न कोई कंटेंट लाते रहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने उनकी एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में देखा जा सकता है कि आनंद महिंद्रा टोपी पहने हुए नज़र आ रहे हैं. उनके पीछे एक स्कॉर्पियो नज़र आ रहा है. इस तस्वीर के साथ शख्स ने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में शख्स ने कप्तान लिखा है.
ट्वीट देखें
Aye, Aye Captain 🤠🤠 pic.twitter.com/agZ83MfhKm
— HIMANSHU BARIA (@Himanshu_Baria_) November 17, 2022
जवाब देखें
Now there's an idea… Will do that. But I'm sure someone will be also go ahead and morph a cowboy hat onto my photo..🙄 https://t.co/1wBXH7uL0h
— anand mahindra (@anandmahindra) November 17, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को @Himanshu_Baria_ नाम के यूज़र ने शेयर किया है, जिसपर आनंद महिंद्रा ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये भी बुरा नहीं है.
Not bad. https://t.co/xsLHvixiXk
— anand mahindra (@anandmahindra) November 17, 2022
यूं तो सोशल मीडिया पर देश के मशहूर बिजनसमैन आनंद महिंद्रा एक्टिव रहते हैं. इसी प्लेटफॉर्म पर वो लोगों से संवाद करते हैं. लोगों के जवाबों का रिप्लाई भी करते हैं. साथ ही साथ आम लोगों से जुड़े रहते हैं. कई बार देखा गया है कि आनंदर महिंद्रा सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद भी कर देते हैं. इस कारण लोग आनंद महिंद्रा को ज्यादा पसंद भी करते हैं.
'दृश्यम 2' रिव्यू : काश! 'दृश्यम' जितनी बढ़िया फिल्म होती...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं