विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2019

शख्स निकला मां को स्कूटर पर तीर्थ यात्रा कराने, आनंद महिंद्रा बोले- 'मैं इन्हें कार गिफ्ट करना चाहता हूं...' देखें VIDEO

मैसूर के एक व्यक्ति डी. कृष्णा कुमार स्कूटर पर 48,100 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी 70 वर्षीय मां को तीर्थ यात्रा पर लेकर गए. उनकी ये कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

शख्स निकला मां को स्कूटर पर तीर्थ यात्रा कराने, आनंद महिंद्रा बोले- 'मैं इन्हें कार गिफ्ट करना चाहता हूं...' देखें VIDEO
शख्स निकला मां को स्कूटर पर तीर्थ यात्रा कराने, आनंद महिंद्रा बोले- 'मैं इन्हें कार गिफ्ट करना चाहता हूं...'

मैसूर के एक व्यक्ति डी. कृष्णा कुमार स्कूटर पर 48,100 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी 70 वर्षीय मां को तीर्थ यात्रा पर लेकर गए. उनकी ये कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी इस व्यक्ति के फैन हो गए हैं. वो अब कृष्णा को कार गिफ्ट करना चाहते हैं. बुधवार की सुबह डी. कृष्णा कुमार की खूबसूरत स्टोरी को नांदी फाउडेशन के सीईओ मनोज कुमार ने शेयर किया.

ये भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया गरबा खेलते हुए जवानों का वीडियो, पूछा 'How's the Josh'

डी. कृष्णा कुमार की मां मैसूर में अकेली रहती हैं. उन्होंने बेटे कृष्णा को हम्पी देखने की इच्छा जताई. फिर बेटा भी नौकरी छोड़ अपने 20 साल पुराने बजाज चेतक स्कूटर पर मां को लेकर निकल गया. न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कृष्णा कुमार ने बताया, ''ज्वाइंट फैमिली में मेरी मां की भूमिका मेरे पिता की मृत्यु तक रसोई तक ही सीमित थी. मैंने फैसला लिया कि उनके लिए अपना पूरा समय दूंगा और जिंदगी की सारी खुशियां दूंगा.''

ये भी पढ़ें: इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए आनंद महिंद्रा, लोग बोले- 'रुला दिया सर आपने...' देखें VIDEO

उनकी मां कभी अपने गांव से बाहर नहीं निकली थीं, कृष्णा कुमार ने फैसला किया कि वो अपनी मां को भारत में स्थित सभी तीर्थ स्थानों में घुमाएंगे. ओडिशा पोस्ट के मुताबिक, कृष्णा कुमार ने अपनी मां के साथ सात महीने तक अपने स्कूटर पर बैठकर यात्रा की है. उन्होंने पिछले साल जनवरी में अपनी मां को तीर्थ यात्रा पर ले जाने के लिए नौकरी छोड़ दी थी और दोनों ने मिलकर भारत में कई पवित्र स्थानों को कवर किया. वे होटलों के बजाय मठ में रहे और इस अनोखी यात्रा के दौरान अपने स्कूटर पर उन्होंने आवश्यक सामान ही रखा.

ये भी पढ़ें: Google Pixel Vs iPhone X: आनंद महिंद्रा ने की दोनों फोन के कैमरे की तुलना, आए ऐसे रिएक्शंस

कृष्णा कुमार और उनकी मां की दिल छू लेने वाली कहानी आनंद महिंद्रा ने सुनी तो वो भी प्रभावित हो गए. उन्होंने कृष्णा कुमार को कार गिफ्ट करने की पेशकश की है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''एक खूबसूरत कहानी. एक मां के प्यार के बारे में लेकिन एक देश के प्यार के बारे में भी... इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया मनोज. यदि आप उसे मुझसे मिला सकते हैं, तो मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी गिफ्ट करना चाहूंगा, ताकि वह अपनी मां को अपनी अगली यात्रा पर कार में बिठा सकें.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com