वीकेंड के बाद मंडे एक नई ऊर्जा के साथ नए हफ्ते के शुरुआत का दिन होता है. हालांकि, छुट्टियों के बाद कई सारे लोग उदास से होते हैं. ऐसे लोगों के लिए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मोटिवेटिंग कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया है. उद्योगपति ने एक ऑफ-रोडर का रोमांचक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक जीप भयानक, पथरीले इलाके से होकर गुज़रती हुई नजर आ रही है.
वीडियो किएटर जोश कोएलबेल द्वारा पोस्ट की गई क्लिप में एक व्यक्ति को एक पुरानी महिंद्रा जीप चलाते हुए दिखाया गया है, जिसे ऑफ-रोडिंग के लिए मॉडिफाई किया गया था. वास्तव में जिस सड़क पर वह गाड़ी चला रहे थे, उसके लिए उबड़-खाबड़ शब्द कम है, जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे गड्ढों से भरी इस कच्ची सड़क पर जीप गिरते-पड़ते आखिरकार मंजिल कर पहुंच जाती है.
उस तरह के ऑफ-रोड इलाके से गुज़रने के बाद, ड्राइवर कुछ हद तक समतल ज़मीन पर पहुंच जाता है. इस सीन को जीवन से जोड़ते हुए, आनंद महिंद्रा ने अपने कैप्शन में कहा, "आप अपनी मंज़िल तक पहुंच जाएंगे. चाहे रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो." वह कहना चाहते हैं कि, चाहे रास्ता घुमावदार हो या खड़ी चढ़ाई, मंजिल उम्मीद और उपलब्धि की किरण बनकर आपका इंतज़ार करती है.
यहां देखें पोस्ट
You'll get to your destination…
— anand mahindra (@anandmahindra) July 8, 2024
No matter how tough the road…#MondayMotivation
pic.twitter.com/2Z1WQmeYPy
आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट को लगभग 5 लाख बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर इसे मोटिवेटिंग बता रहे हैं. कुछ लोगों ने महिंद्रा की इस जीप की तारीफ की तो, वहीं कुछ ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि, उनका संदेश बहुत ही पॉजिटिव है. एक यूजर ने लिखा, 'हमेशा चलते रहना जरूरी है.' वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'कौन से लक्ष्य की बात कर रहे हैं, अंतिम मंजिल.'
ये VIDEO भी देखें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं