आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर एक सब्जी बेचने वाली महिला का दिल जीत देने वाला वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष (Mahindra Group Chairman) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ दिलचस्प वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. आप सोच रहे होंगे कि इस वीडियो में ऐसा क्या खास है ? दरअसल, वीडियो में एक सब्जी बेचने वाली महिला एक को मोर को खाना खिलाते (woman vegetable vendor can be seen feeding a peacock) हुए नजर आ रही है. वीडियो को अबतक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें Video:
And sometimes you come across a scene that gives you hope that humanity & the planet will be in harmony. Incredible India. pic.twitter.com/hobIOgh5D1
— anand mahindra (@anandmahindra) August 10, 2021
56 सेकेंड के इस वीडियो में एक महिला को सब्जी की टोकरियों से घिरा देखा जा सकता है. तभी उसके पास एक मोर आता है, तो वह उसे खाना खिलाना शुरू कर देती है. यह वीडियो काफी पुराना है, जो आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद एक बार फिर से वायरल हो गया है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “और कभी-कभी आप एक ऐसा दृश्य देखते हैं जो आपको आशा देता है कि मानवता और ग्रह सद्भाव में होंगे. अतुल्य भारत.“
इस वीडियो पर लोग अब ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भारत माता द्वारा खिलाए जा रहा राष्ट्रीय पक्षी... क्या खूबसूरत नजारा है." एक अन्य यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जो उन्हें व्हाट्सएप के जरिए मिला था. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से मिला. मानवता को दर्शाता है. आशा है कि हम इस तरह के और अधिक सामंजस्य प्राप्त कर सकते हैं.” तीसरे यूजर ने लिखा, "भारत की संस्कृति, जो प्राचीन काल से बताई जाती रही है, इस महिला ने इसे ऐसे समय में जीवंत किया है जब ऐसी चीजों को दूर-दूर तक अर्थहीन माना जाता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं