उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की ट्विटर प्रोफ़ाइल विभिन्न शैलियों से एकत्र किए गए वीडियो और पोस्ट का खजाना है. अपने हालिया पोस्ट में, महिंद्रा ने एक शख्स की स्थान प्रबंधन तकनीक (space management technique) शेयर की और इंटरनेट भी इससे काफी प्रभावित है.
महिंद्रा ने ट्विटर पर हिमांशु बारिया नाम के एक यूजर की गांव के घर में जुगाड़ तकनीक की तस्वीर शेयर की. बारिया ने महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी जिसमें दो लोगों को एक सीढ़ी के नीचे एक शेल्फ फिट करते हुए दिखाया गया है.
देखें Video:
I love this. Space…(Saving)… The final frontier… With apologies to Star Trek. pic.twitter.com/6fefxYWizH
— anand mahindra (@anandmahindra) June 28, 2023
बारिया ने भी वही तस्वीर शेयर की है, जिसमें स्थान प्रबंधन तकनीक दिखाई गई है.
👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/UMroqH68dp
— anand mahindra (@anandmahindra) June 28, 2023
पोस्ट को 4 लाख से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं. महिंद्रा की सराहना के बाद बारिया ने भी पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "धन्यवाद सर, मैं गांवों में डिजाइन करता हूं. उनके स्थान प्रबंधन में सुधार करने के लिए."
लोग इस जुगाड़ से काफी इम्प्रेस हो रहे हैं. कई यूजर्स ने बताया कि कैसे यह एक छोटी सी जगह में बहुत सी चीजों को स्टोर करने का एक प्रभावी तरीका है.
Video: मार्मिक क्षण, जब पिंजरे में बंद चिंपांजी ने पहली बार आकाश देखा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं