विज्ञापन

आनंद महिंद्रा को आज भी पसंद है ये 108 साल पुराना पॉपुलर साबुन, बोले- इसे फिर से खरीदना शुरु करने जा रहा हूं...

108 साल पुरानी इस पॉपुलर साबुन की खुशबू से एक बार फिर आनंद महिंद्रा महक उठे हैं और अब वह इसे दोबारा खरीदने जा रहे हैं.

आनंद महिंद्रा को आज भी पसंद है ये 108 साल पुराना पॉपुलर साबुन, बोले- इसे फिर से खरीदना शुरु करने जा रहा हूं...
बीते जमाने के इस पॉपुलर साबुन के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा

Anand Mahindra Sandal Soap: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अकसर एक्टिव रहते हैं और अपने पोस्ट से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर मजेदार से लेकर सामाजिक सरोकार रखने वाले अपने पोस्ट से चर्चा में रहते हैं. अब आनंद महिंद्रा के नए पोस्ट ने एक फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आनंद महिंद्रा ने अपने नए पोस्ट में 108 साल पुरानी साबुन का जिक्र किया है, जिसे वह दोबारा खरीदने जा रहे हैं.

आनंद महिंद्रा और सैंडल साबुन (Anand Mahindra Sandal Soap)
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने मैसूर सैंडल साबुन की तारीफ में एक पोस्ट साझा किया है. आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स पोस्ट में इस साबुन के बनने की प्रक्रिया को शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मैसूर सैंडल साबुन का निर्माण हो रहा है. इस पोस्ट को शेयर कर आनंद महिंद्रा ने लिखा है, 'यह वीडियो देखकर पुरानी यादें ताजा हो गई हैं, मुझे इस बात की खुशी है कि यह ब्रांड अभी भी चल रहा है और खूब फल फूल रहा है, मैं एक बार फिर इसे खरीदने और इसकी खुशबू को महसूस करने पर विचार कर रहा हू'. आप देखेंगे कि आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कैसे इस साबुन के बनने का पूरा प्रोसेस दिख रहा है.

देखें Video:


मैसूर सैंडल साबुन का इतिहास (History of Mysore Sandal Soup)
बता दें, मैसूर सैंडल अपनी सुगंध और शेप से हमेशा से लोगों की पसंद रही है. यह साबुन कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (KSDL)का प्रोडक्टस है. बता दें, साल 2006 में महेंद्र सिंह धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. सालों से यह साबुन बिक रही है और इसकी टैगलाइन है, '100% शुद्ध चंदन के तेल की एकमात्र साबुन'. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर लोग भी अब इस साबुन को खरीदने की बोल रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, मेरे घर में पहले यह ही इस्तेमाल होती थी'. दूसरे यूजर ने लिखा है, इस साबुन की महक आज भी मेरे जहन में जिंदा है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com