बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शनिवार को ट्विटर (Twitter) पर एक नया कैप्शन कॉन्टेस्ट (Caption Contest) पोस्ट किया था. अब उन्होंने कम्पिटीशन के विजेताओं के नाम का एलान किया है. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का कैप्शन कॉन्टेस्ट (Caption Contest) ट्विटर पर काफी पॉपुलर है. महिंद्रा ग्रुप के चेयर आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 65 वर्षीय महिंद्रा ने एक मजेदार तस्वीर शेयर की और अपने फॉलोअर्स से कैप्शन देने की मांग की. तस्वीर में बंदर डिश एंटीना (Monkey Sitting On Dish Antenna) पर बैठा है और मुंह खोलकर हैरानी से देख रहा है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस वक्त में, मैं अपनी अगली कैप्शन प्रतियोगिता के लिए एक बेहतर तस्वीर के बारे में नहीं सोच सकता.'
उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई. करीब 88 हजार लोगों ने रिएक्शन दिया. प्रतियोगिता के नियम सरल थे - एक मजाकिया कैप्शन के बारे में सोचें और एक महिंद्रा वाहन के एक पैमाने पर मॉडल जीतें. अपने पिछले कैप्शन के अधिकांश प्रतियोगिताओं के साथ, महिंद्रा ने दो विजेताओं को चुना. उन्होंने एक हिन्दी और एक अंग्रेजी कैप्शन को चुना.
उन्होंने सोमवार को विजेताओं की घोषणा करते हुए उनको बधाई दी. उन्होंने मज़ेदार कैप्शन के लिए ट्विटर यूजर @ vallisurya1 और @TheSameWall को चुना. जीतने वाले ने महिंद्रा ट्रक का एक मॉडल जीता. एक विजेता ने कमेंट में लिखा था, 'एक बंदर, टीवी के अंदर.' वहीं दूसरे विजेता ने लिखा था, 'DTH- डायरेक्ट टू हनुमान.'
आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'मेरी सबसे हालिया कैप्शन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर रहा हूं. दिलचस्प बात यह है कि वे जवाब देने के लिए सबसे तेज थे. हालांकि यह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कॉन्टेस्ट नहीं था.'
Announcing the winners of my most recent caption contest. Interestingly, they were also amongst the quickest to respond, even though it wasn't a ‘fastest fingers first' contest! Congratulations @vallisurya1 @TheSameWall Please DM @MahindraRise to receive your scale model trucks! pic.twitter.com/0L5QIMRuIb
— anand mahindra (@anandmahindra) October 12, 2020
बंदर की इस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया और मज़ेदार कमेंट किए. कई कमेंट तो ऐसे थे, जिन्हें आनंद महिंद्रा ने रि-ट्वीट भी किया. देखिए लोगों ने कैसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Trying to Channel my Inner Monkey.
— Rachit Dave 愛 (@energetixxsnail) October 10, 2020
TRPs isn't a Monkey Business.
— PrabhuChawla (@PrabhuChawla) October 10, 2020
Simian on a Saucer !!!!!!!!!!!
— Madhusudan V Shetty (@Madhusudan46100) October 10, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं