अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग बहुत उत्साहित हैं. हर तरफ जय सिया राम की गूंज है. फिर चाहे वो सोशल मीडिया हो या फिर घर, गली, मोहल्ला हर तरफ राम नाम ही सुनाई दे रहा है. सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर राम को लेकर अपनी भक्ति भावना ज़ाहिर कर रहे हैं. ऐसे में उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर न करें, भला ये कैसे हो सकता है. आनंद महिंद्रा जो कि हर विषय और हर मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय लोगों के साथ शेयर करते हैं. भगवान राम को लेकर भी उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. भगवान को "धर्म से परे एक व्यक्ति" के रूप में संदर्भित करते हुए, महिंद्रा ने कहा, "उनके तीर बुराई और अन्याय पर लक्षित हैं."
22 जनवरी को एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में, महिंद्रा ने भगवान राम की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा, "आज, 'राम' शब्द विश्व का है." पोस्ट के साथ उन्होंने आगे लिखा- "कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी की आस्था क्या है, हम सभी एक ऐसे प्राणी की अवधारणा के प्रति आकर्षित हैं जो सम्मान के साथ और मजबूत मूल्यों के साथ जीने के लिए समर्पित है. 'राम राज्य' की स्थिति - आदर्श शासन - सभी समाजों के लिए एक आकांक्षा है."
It won't surprise you that my #MondayMotivation this morning is the #MaryadaPurushottam Lord Ram.
— anand mahindra (@anandmahindra) January 22, 2024
Because he is a figure that transcends Religion.
No matter what one's faith, we are all drawn to the concept of a being that is dedicated to living with honour and with strong… pic.twitter.com/MLX4tWYsft
पोस्ट को पहले ही 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए सहमती ज़ाहिर की और कंमेंट में "जय श्री राम" लिखा. कुछ लोगों ने तस्वीरें शेयर कीं, कि वे इस ऐतिहासिक पल का जश्न कैसे मना रहे हैं.
कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई राम लला की मूर्ति की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा (अभिषेक) समारोह के अनुष्ठानों का नेतृत्व किया. अनुष्ठान के हिस्से के रूप में, मूर्ति को 18 जनवरी को गर्भगृह के अंदर स्थापित किया गया था. राजनेताओं, मशहूर हस्तियों, उद्योगपतियों, संतों और विभिन्न देशों के लगभग 100 प्रतिनिधियों सहित 7,000 से अधिक लोग उपस्थित रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं