आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके हर ट्वीट को खूब पसंद किया जाता है. इस बार भी उन्होंने एक शानदार वीडियो शेयर करते हुए एक मैसेज दिया है. इसे पढ़कर आपको भी प्रेरणा मिलेगी. कबड्डी के मुकाबले में एक खिलाड़ी ने जिस तरह रेडर को वापस जाने से रोका, उसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें: GoAir के पायलट ने घास के मैदान में उतारा यात्रियों से भरा प्लेन, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला VIDEO
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खिलाड़ी रेड करने के लिए दूसरी टीम के पाले में आता है. वो घूमते हुए खिलाड़ी को छूता है और लाइन के पास खड़ा हो जाता है. रेडर ने जिस खिलाड़ी को छुआ था, वो उसके करीब आ जाता है. रेडर को लग रहा था कि वो अपने पाले में जाने को कहेगा. लेकिन वो करीब आया और उसे खदेड़ते हुए वापिस पीछे ले गया.
ये भी पढ़ें: बेटे से पूछा- 'पॉटी की है...' बच्चे का जवाब सुन पिता के हंस-हंसकर निकले आंसू, देखें Viral Video
देखें VIDEO:
Received this video with the following message: ‘Even in an adverse situation, one shouldn't give up till the last moment as it is possible to transform failure into success.' Couldn't agree more! And haven't seen this stunt too often, even in #PKL! pic.twitter.com/Pdoqs9dakT
— anand mahindra (@anandmahindra) November 15, 2019
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''ये वीडियो मुझे इस मैसेज के साथ मिला है. 'किसी भी परिस्थिति में आपको आखिरी वक्त तक हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि, असफलता को सफलता में बदलना संभव है.' ऐसा तो मैंने प्रो कबड्डी लीग में भी नहीं देखा है.''
ये भी पढ़ें: Mark Zuckerberg ने बनाया टिकटॉक पर सीक्रेट अकाउंट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
आनंद महिंद्रा ने 15 नवंबर की सुबह इस वीडियो को शेयर किया. इसे अब तक 35 हजार व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही इसे 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1 हजार से ज्यादा बार रि-ट्वीट किया जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं