विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

एक ऐसा ऐप जो मच्छरोंं को रखेगा आपसे दूर

एक ऐसा ऐप जो मच्छरोंं को रखेगा आपसे दूर
फाइल फोटो
क्या आपने कभी सोचा था कि मच्छरों को भगाने के लिए आप मोबाइल ऐप ईजाद हो जाएगा? नहीं सोचा होगा। लेकिन ऐसा हो चुका है।

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, हेर्टजैर नाम से अब एक ऐसा मोबाइल ऐप आ चुका है जो मच्छरों को भगाने में आपकी मदद करेगा। यह मोबाइल ऐप हाई फ्रीक्वेंसी की आवाजों के आधार पर काम करता है। यह ऐप आपके स्मार्टफोन से ऐसी आवाजें निकालेगा जो इंसानों को तो सुनाई नहीं देती लेकिन उनसे मच्छर परेशान हो जाते हैं।

इन हाई फ्रीक्वेंसी आवाजों के कारण मच्छर आपके पासपास भी नहीं भटकेंगे। मच्छरों को भगाने के लिए इसकी आवाज कितनी तेज रखनी है, यह भी आप इसमें सेट कर सकते हैं। इस खबर के मुताबिक, यही ऐप कुत्ते-बिल्लियों को भी आपसे दूर रखेगा। इसमें कुत्ते-बिल्लियों को परेशान करने वाले साउंड्स भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेर्टजैर ऐप, Mosquitoes, Zara Hatke, Offbeat, Hindi News, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, जरा हटके