Happy Birthday Amitabh Bachchan: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में बच्चन पिछले कई दशकों से पारी खेल रहे हैं और अपने बेहतरीन अभिनय और उम्दा अदायगी से उन्होंने हर किसी को अपना दीवना बनाया है. 70 के दशक के 'एंग्री यंग मैन' से लेकर 'पा' में 12 साल के बच्चे की भूमिका निभाने वाले बच्चन ने न जाने कितने ही किरदारों में जान फूंकी और उन्हें बेहद सरलता से पर्दे पर निभाया. हालांकि, इन दिनों अमिताभ न सिर्फ फिल्मों बल्कि ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपने मजेदार और गंभीर पोस्ट की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. आज बिग बी 77 साल (Amitabh Bachchan 77th Birthday) के हो गए हैं. इस मौके पर हम आपको उनके अब तक के टॉप 10 सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Amitabh Bachchan: 'कुली' के हादसे के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ हुआ कुछ ऐसा, बदल गई बिग बी की जिंदगी
1. मई 2010 में अमिताभ बच्चन ने अपना पहला ट्वीट किया था. उनके ट्वीट्स कभी बहुत फनी होते हैं तो कभी धीर-गंभरीर. उनके सभी ट्वीट्स में ट्वीट नंबर "T 3302 सबसे ज्यादा मजेदार है:
T 3302 - .. this can be justified .. pic.twitter.com/0qezkkM97L
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2019
2. अमिताभ बच्चन अकसर ही इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो शेयर करते हैं. यहां पर वह अपनी प्यारी बेटी श्वेता के साथ नजर आ रहे हैं:
3. अमिताभ बच्चन ने हिन्दी के प्रभाव और गुणों को सिर्फ एक ट्वीट के जरिए बयां कर दिया:
T 3054 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 10, 2019
Just look at the efficacy of the Hindi language:
(In English)
I am sorry, I can not hear you properly, can you please repeat what is the matter ?
(In Hindi)
हैं......
~ Ef VB
4. बिग बी के मुंबई स्थ्ति आवास जलसा में हर रविवार को उनके ढेरों प्रशंसक इकट्ठा होते हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. महानायक भी उन्हें निराश नहीं करते और हर रविवार नियम से जलसा के बाहर खड़े होकर उनका स्वागत करते हैं:
5. साल 2018 में अमिताभ बच्चन ने एक पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के पैर छू रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "कूली फिल्म में हुए एक्सीडेंट के बाद मैं करीब मौत के मुंह में पहुंच गया था औरे जब घर आया तो मैंने अपने पिता के चरण स्पर्श किए. मैंने पहली बार उन्हें रोते हुए देखा. घबराया हुआ अभिषेक यह सब देख रहा था."
6. अमिताभ बच्चन की ट्विटर टाइमलाइन इस तरह के जोक्स से भरी पड़ी है:
T 3140 -" पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2019
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते..
पति- क्या तुमने कभी किसी को...
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है " ~ Ef
7. महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक दमदार डायलॉग्स दिए हैं. पिछले साल उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि अब ऐसे डायलॉग बोलने को नहीं मिलते.
kya din the woh .. aajkal toh aise dialogue bolene ko milte hi nahin
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 24, 2018
8. एक फ्रेम में तीन महान अभिनेता:
9. अमिताभ बच्चन ने साल 2016 में एक स्ट्रीट आर्ट फोटो शेयर की थी जिसमें लता मंगेशकर, स्वयं बिग बी और सचिन तेंदुलकर थे. देखिए क्या अमिताभ ने ट्वीट किया और क्या सचिन ने रिस्पॉन्स दिया:
There is only one guy who is now referred as 'former'! Inspirational and timeless @SrBachchan and @mangeshkarlata https://t.co/4grsl2W2LN
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 21, 2016
10. और आखिर में ये प्यारी सी फैमिली फोटो, जिसे अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस फोटो में उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा और पोती नव्या हैं.
गौरतलब है कि आज अमिताभ बच्चन 77 साल के हो गए और फिलहाल वह 'कौन बनेगा करोड़पति 11' की शूटिंग में व्यस्त हैं. आने वाले दिनों में वह 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे' और 'गुलाबो सिताबो' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं