
एक अमेरिकी व्लॉगर उस समय हैरान रह गया जब भारत में बंदरों के एक समूह ने उसे "लूट" लिया. उसने इस मज़ेदार घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो गया है. वीडियो में, व्लॉगर स्कूटी चलाते हुए इस घटना के बारे में रहा है. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि वह सड़क किनारे रुकता है और बंदर उसे घेर लेते हैं. जल्द ही, वे उसका सारा सामान - चॉकलेट केक और संतरे - छीन लेते हैं और उसके पास सिर्फ एक खाली थैला छोड़ जाते हैं.
वीडियो में वह कहता है, "भाई, भारत में बंदरों ने मुझे लूट लिया," और आगे कहता है, "उन्होंने मेरे केक और संतरे छीन लिए जिन्हें मैं बचाकर रख रहा था. उन्होंने मेरा बैग खाली छोड़ दिया." स्थिति को और स्पष्ट करते हुए, व्लॉगर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा: "भारत में मुझे लूट लिया गया. यकीन नहीं हो रहा कि इन लोगों ने मुझे पकड़ लिया. मैं आज रात के लिए चॉकलेट केक और संतरे बचाकर रख रहा था, अब मुझे भूख लगी है."
देखें Video:
सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो पर ढेरों कमेंट किए हैं. एक यूज़र ने कहा, "भगवान के इन नन्हे जीवों को भी खाना मिल गया!", जबकि दूसरे ने कहा, "बेहतरीन भारतीय अनुभव." एक यूज़र ने मज़ाक करते हुए कहा, "आप भाग्यशाली हैं कि उन्होंने आपका बटुआ नहीं मांगा." क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है? कमेंट करके बताइए.
ये भी पढ़ें: बच्ची ने जैसे ही खोला दरवाजा, सामने फन काढ़े फुफकारता दिखा ब्लैक कोबरा, फिर जो हुआ, निकल जाएंगी चीखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं