
सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और जब बात किंग कोबरा की हो, तो ऐसे में इंसान सिर्फ यही सोचता है कि उसकी जान बचना मुश्किल ही है. सोचिए अगर आपके सामने अचानक किंग कोबरा आ जाए तो आपका क्या हाल होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है, जिसमें एक छोटी बच्ची के सामने अचानक एक ब्लैक कोबरा आ जाता है. वीडियो में आगे जो दिखा वो देखकर तो किसी की भी चीखें निकल जाएंगी.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खाली कमरा दिख रहा है और दरवाजे के बाहर एक काले रंग का कोबरा बैठा है. तभी पीछे से एक छोटी बच्ची दरवाज़ा खोलती है तो सामने उसे एक किंग कोबरा फन काढ़े फुफकारते हुए नज़र आता है. बच्ची जैसे ही बाहर आती है कोबरा फन उठाए लहराते हुए आगे बढ़ने लगता है. बच्ची डर जाती है और घबराके वहां से भागती है. फिर आप देखेंगे कि कोबरा भी आगे की ओर रेंगने की कोशिश करता है और धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगता है और यही पर ये क्लिप खत्म हो जाती है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dientuhaitien नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 46 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फर्श की वजह से सांप तेजी से न तो भाग सका, ओर न ही तेजी से रफ्तार से पलट कर काट सका, यही वजह है शायद ये बच्ची सही सलामत है. दूसरे यूजर ने लिखा- बच्ची बहुत किस्मत वाली है. तीसरे यूजर ने लिखा- शुक्र है सांप पीछे नहीं पलटा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं