विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2023

पानी में उतरकर मगरमच्छ को हाथ से खाना खिलाने लगा कपल, आगे जो हुआ उसे देख लोग बोल 'ये हिम्मत नहीं बेवकूफी है'

हाल ही में इस डेयरिंग कपल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें ये कपल नदी में खतरनाक मगरमच्छ को हाथ से खाना खिलाते नजर आ रहे हैं और वो भी बिना ये सोचे समझे कि, मगरमच्छ कभी भी अटैक कर सकता है.

पानी में उतरकर मगरमच्छ को हाथ से खाना खिलाने लगा कपल, आगे जो हुआ उसे देख लोग बोल 'ये हिम्मत नहीं बेवकूफी है'
खूंखार मगरमच्छ को हाथ से खाना खिलाने की गलती कर बैठा कपल, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएगी रूह

Alligator Viral Video: कहते हैं कि, हिम्मत दिखाने वाले लोग जांबाज होते हैं, लेकिन कई बार हिम्मत दिखाने के चक्कर में लोग जाने-अनजाने आफत को ही न्यौता दे बैठते हैं और दूसरों के लिए उदाहरण बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही डेयरिंग कपल लोगों के बीच वायरल हो रहा है, जिसकी हिम्मत देखकर लोग उनकी तारीफ करने के बजाय गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस डेयरिंग कपल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये कपल नदी में खतरनाक मगरमच्छ (aligator) को हाथ से खाना खिला रहा है, बिना ये सोचे कि मगरमच्छ कभी भी अटैक कर सकता है. इस कपल की इस हरकत पर जहां कुछ लोग हैरान हो रहे हैं, वहीं अधिकतर लोगों ने इस जुनून को पागलपन करार दिया है.

यहांं देखें वीडियो

इसे हिम्मत कहेंगे या बेवकूफी 

इस वीडियो को ओनलीफ्लोरिडा के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. आपको बता दें कि, ये वीडियो फ्लेरिडा का हैं, जहां नदी में एक कपल बिल्कुल आराम की मुद्रा में नदी में इन्जॉय करता नजर आ रहा है और साथ ही एक खतरनाक मगरमच्छ को खाना दिखाकर अपनी ओर बुला रहा है. इस दौरान मगरमच्छ खाना देखकर आता है और कपल के हाथ से गार्लिक सैंडविच का टुकड़ा खाकर वापस लौट जाता है. नदी किनारे बाकायदा म्यूजिक बज रहा है और कोई इस कपल की इस खौफनाक हरकत का वीडियो बना रहा है.

इस सीन को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो गए होंगे, क्योंकि मगरमच्छ पालतू नहीं है. वहीं स्थानीय लोग इस वीडियो को देखकर काफी गुस्सा जता रहे हैं. कई लोग कमेंट करके इस कपल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है  कि, 'इन्हीं कारणों से मगरमच्छ लोगों, बच्चों और छोटे जानवरों पर हमला करते हैं, इन दोनों को गिरफ्तार कर लेना चाहिए.' वहीं एक यूजर ने कपल के भोजन पर कमेंट किया है, 'इनके हाथों में गार्लिक सैंडविच है.'

नेटिजंस बोले 'ये हिम्मत नहीं बेवकूफी है' 

इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं, जिसमें से अधिकतर लोग इसे कानून के खिलाफ एक्ट मान रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'फ्लोरिडा में ऐसा करना कानून के खिलाफ है, इन दोनों पर या तो जुर्माना लगाया जाए या फिर जेल भेजा जाए, इनकी वजह से बाकी लोगों पर अटैक होते हैं.' एक यूजर ने लिखा है कि, 'जब इंसान जानवरों के क्षेत्र में घुस जाता है तो जानवर मजबूर होकर अटैक करते हैं.' वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा है, 'मेरी गर्लफ्रेंड पूछ रही है कि अगली डेट कब है, क्योंकि वो इसी यूनीक जगह पर होनी चाहिए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Trending Adventure Video, Aligator Viral Video, Man Feeds Alligators, Couple Feeds Alligators, Alligators In Florida, Alligator Attack, मगरमच्छ, मगरमच्छ को हाथ से खिलाया खाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com