विज्ञापन

हाईवे के बीचों-बीच नंगे पैर दौड़ता आया शख्स, मगरमच्छ से किए दो-दो हाथ, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

चौंका देने वाले वीडियो में व्यस्त हाईवे के बीचों-बीच एक शख्स एक विशाल मगरमच्छ से दो-दो हाथ करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.

हाईवे के बीचों-बीच नंगे पैर दौड़ता आया शख्स, मगरमच्छ से किए दो-दो हाथ, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
जैक्सनविल के इंटरस्टेट-95 पर दिखा फिल्मी नजारा, सोशल मीडिया पर 'ब्लू कॉलर ब्रॉलर' बना हीरो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नंगे पांव एक शख्स व्यस्त हाईवे के बीचों-बीच एक विशाल मगरमच्छ से दो-दो हाथ करता नजर आ रहा है. यह अजीबोगरीब घटना (incident) अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida ) राज्य के जैक्सनविल (Jacksonville) शहर में इंटरस्टेट 95 और I-295 के बीच घटी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बिना जूते के, कैमोफ्लाज शॉर्ट्स (camouflage shorts) और स्लीवलेस शर्ट (sleeveless camouflage shirt) पहने हुए मगरमच्छ का सामना कर रहा है. उसके हाथ में एक लंबा डंडा है, जिससे वह मगरमच्छ को काबू में करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. दोनों तरफ गाड़ियां तेज़ रफ्तार से निकल रही हैं और मगरमच्छ अपनी पूंछ फड़फड़ा रहा है और जबड़ा झटक रहा है.

यहां देखें वीडियो

जैक्सनविल शेरिफ ऑफिस (Jacksonville Sheriff Office) ने इस वीडियो को कन्फर्म किया है और जानकारी दी कि उन्होंने फ्लोरिडा फिश (Florida Fish) एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन कमीशन (Wildlife Conservation Commission), फ्लोरिडा हाइवे पेट्रोल और एक लोकल 'गेटर रैंगलर' के साथ मिलकर इस मगरमच्छ को पकड़ा है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम माइक ड्रैगिच (Mike Dragich) है, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'ब्लू कॉलर ब्रॉलर' (Blue Collar Brawler) के नाम से जाना जाता है. माइक एक मरीन वेटरन और एमएमए फाइटर भी हैं और अक्सर फ्लोरिडा में नंगे पैर मगरमच्छ पकड़ने के वीडियो शेयर करते रहते हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, माइक को लोग अब एक लोकल फोक हीरो मानने लगे हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 20 अप्रैल को एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह एक गुस्सैल मगरमच्छ को एक बड़े कूड़ेदान में फंसाकर उसे आसानी से बंद कर देते हैं और फिर ठेले की तरह खींच कर ले जाते हैं. मीडिया के अनुसार, माइक ने ईस्टर संडे पर भी एक मगरमच्छ से भिड़ंत की थी.

ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: