विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2021

बस की छत के नीचे छतरी, यात्री भीगे, भीगे गठरी : अखिलेश यादव ने शेयर किया VIDEO

अखिलेश यादव ने यूपी की खचाखच भरी एक बस का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दो यात्री बस के भीतर छतरी लेकर बैठे हुए हैं क्योंकि बस से पानी टपक रहा है.

बस की छत के नीचे छतरी, यात्री भीगे, भीगे गठरी : अखिलेश यादव ने शेयर किया VIDEO
अखिलेश यादव ने बरसात के मौसम में चलती बस का वीडियो शेयर किया है, आप भी देखें
नई दिल्ली:

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग बस में छतरी लगाकर बैठे हैं, क्योंकि बस की छत से पानी टपक रहा है. अखिलेश यादव ने इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये है भाजपा सरकार में ‘छत-फाड़ विकास' का नमूना. भाजपा के राज में बस की छत के नीचे छतरी, विकास की बारिश में भीगे यात्री, भीगे गठरी! वीडियो में दिख रहा है कि बस खचाखच भरी हुई है.  एक सीट पर दो लोग छतरी लेकर  बैठे हुए हैं. बस में कई जगहों से पानी टपक रहा है. इस वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोगों ने बस में शॉर्ट सर्किट के खतरे की संभावना जताई तो कुछ लोग सरकार को इस बुरी हालत के लिए कोसते दिखे.

कुछ दिन पहले भी अखिलेश ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें लोग बस के लिए इंतजार कर रहे हैं. एक महिला बच्चे को खिड़की से पकड़ा रही है, दूसरी तस्वीर में वह खिड़की से बस के भीतर जाने की कोशिश कर रही है. वही एक ट्वीट में उन्होंने सिलेंडर महंगा होने पर सरकार को घेरा था. उन्होंने लिखा था कि महंगा सिलेंडर बना मुड्डा, चूल्हे पर सिक रहा भुट्टा. वहीं एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि हवा-हवाई बातें करने वाले भाजपाइयों को समझ आ गया है कि उनके बस का कुछ भी नहीं है इसीलिए वो उप्र की हवाई पट्टियों तक को पूंजीपतियों के हाथ में सौंप रहे हैं और लगता है ख़ुद से ही कह रहे हैं कि हम से न हो पाएगा. भाजपाई सब कुछ बेचकर चैन की नींद सोना चाहते हैं.

बता दें कि अखिलेश यादव ने भी जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया था. सपा की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी सरकार बनने के बाद वे अपने खर्च पर राज्य में जातीय जनगणना कराएंगे. खुद अखिलेश इसका ऐलान कर चुके हैं. विकास योजनाओं का सही मायने में आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए जाति आधारित जनगणना बहुत जरूरी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com