विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2012

एयर फ्रांस ने यात्रियों से पूछा... ईंधन कम है, पैसा है आपके पास!

पेरिस: सीरिया की राजधानी दमिश्क में आपातस्थिति में कुछ देर तक फ्रांसीसी विमान का ठहराना यात्रियों के मुश्किलभरा रहा।

दरअसल, एयर फ्रांस की उड़ान 562 के यात्रियों से यहां तक कहा गया कि विमान में और ईंधन भराने के लिए क्या उन सभी के पास पैसे होंगे।

बुधवार को पेरिस से लेबनान की राजधानी जा रहे विमान का मार्ग बेरूत हवाई अड्डे के समीप तनाव को लेकर बदल दिया गया। कम ईंधन होने की वजह से वह पड़ोसी देश सीरिया की राजधानी दमिश्क में उतर गया जहां गृहयुद्ध की स्थिति है।

एयर फ्रांस के एक प्रवक्ता ने सफाई दी कि बिल्कुल ही असामान्य स्थिति की वजह से चालक दल ने एहतियात के तौर पर यात्रियों से नकद के बारे में पता किया।

बताया जाता है कि सीरिया के खिलाफ प्रतिबंधों के चलते अतिरिक्त ईंधन भरने के भुगतान को लेकर पेचीदगी आई।

प्रवक्ता ने कहा कि एयर फ्रांस ने ग्राहकी की जेब ढीली किए बगैर ही ईंधन का भुगतान करने का रास्ता ढूढ़ा और उन्होंने इस असुविधा के लिए माफी मांगी। प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन ने पहले ऐसा कभी अनुरोध नहीं किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर फ्रांस, Air France, ईंधन, Fuel, पैसा, Money
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com