विज्ञापन

अचानक बीच सड़क पर फटी जमीन, एक झटके में अंदर समा गया पूरा का पूरा ऑटो रिक्शा, देख हक्के-बक्के रह गए लोग

ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह गड्ढे में समा गया, जबकि पिछले पहिए सड़क पर ही रह गए. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और अन्य वाहन चालक मौके पर जमा हो गए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

अचानक बीच सड़क पर फटी जमीन, एक झटके में अंदर समा गया पूरा का पूरा ऑटो रिक्शा, देख हक्के-बक्के रह गए लोग
अचानक छोटे से गड्ढे में समा गया बड़ा से ऑटो रिक्शा, देख सड़क से गुजर रहे लोगों की कांप उठी रूह

Auto Rickshaw Accident: अहमदाबाद में बीते दिन (सोमवार) एक खतरनाक हादसा हो गया...जब माकरबा मेन रोड (Makarba Main Road) पर अचानक सड़क धंस गई और एक ऑटो रिक्शा उसमें समा गया. ऑटो रिक्शा चालक रंजीतभाई को चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, लेकिन सौभाग्य से वे किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे. घटना उस वक्त हुई जब रंजीतभाई अपनी ऑटो रिक्शा चला रहे थे. उन्होंने बताया कि, 'मैं रोज की तरह अपना ऑटो रिक्शा चला रहा था. सड़क पर एक छोटा सा गड्ढा था, जिसे मैंने देखा नहीं और जैसे ही ऑटो उस पर से गुजरा, अचानक एक बड़ा गड्ढा बन गया और रिक्शा उसमें घुस गया.

Latest and Breaking News on NDTV

अहमदाबाद में धंसी सड़क (makarba main road accident)

ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह गड्ढे में समा गया, जबकि पिछले पहिए सड़क पर ही रह गए. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और अन्य वाहन चालक मौके पर जमा हो गए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया. इस हादसे की और भी चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सड़क केवल छह महीने पहले ही छह लेन की बनाई गई थी. ऐसे में निर्माण कार्य की गुणवत्ता और निगरानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इनमें देखा जा सकता है कि ऑटो का अगला हिस्सा गड्ढे में फंसा हुआ है और ड्राइवर खून से लथपथ बाहर निकलता दिखाई दे रहा है. रंजीतभाई के चेहरे पर कांच लगने से गंभीर कट लगे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ऑटो रिक्शा हुआ हादसे का शिकार (autorickshaw falls in crater)

अहमदाबाद और गुजरात के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से असमय भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते प्रदेश में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को अहमदाबाद, आनंद, खेड़ा, दाहोद, अरावली और वडोदरा जिलों में तेज आंधी, बिजली गिरने और पेड़ तथा होर्डिंग गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है. विशेषज्ञों का कहना है कि भारी बारिश और जलभराव के कारण कमजोर सड़कें ऐसे हादसों का कारण बन सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: