अक्सर राह चलते ऐसे लोग टकरा जाते हैं, जो अजनबी होते हुए भी अपनों की तरह मदद करते नजर आते हैं. एक ऐसी ही इंसानियत की मिसाल देते एक बस ड्राइवर की दिल को छू लेने वाली कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है. दरअसल, ड्राइवर ने गलत बस में चढ़ी एक महिला को आधी रात में उनके घर तक पहुंचने में मदद की. अब महिला और ड्राइवर के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वायरल पोस्ट अफगानिस्तान की रहने वाली शकुला जादरान नाम की महिला ने शेयर किया है, जो न्यूयॉर्क में रहती हैं. उन्होंने इस पोस्ट के साथ ड्राइवर के साथ हुई उनकी बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन के साथ न्यूयॉर्क परिवहन सेवा को ट्विटर पर टैग भी किया और लिखा कि, नोएल नाम के इन सज्जन व्यक्ति की खूब सराहना करें. वह जल्द रिटायर होने जा रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
It was midnight, my phone was dead. I didn't have any cash or cards on me. I got on the wrong bus which brought me to the opposite side of the city. I was lost and stressed, but the bus driver was kind enough to help me. He offered me a ride and drove me back to my destination.… pic.twitter.com/Bmi83rENsi
— Shkula Zadran ښکلا ځدراڼ 🇦🇫 (@ShkulaZadran) June 19, 2023
वायरल पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, महिला ने बताया कि, सफर के दौरान गलती से वह गलत बस में चढ़ गई थी, जिसके कारण आधी रात में वह शहर के दूसरी छोर पर पहुंच गईं. इस बीच उनका फोन भी डेड हो चुका था. यही नहीं इस दौरान उनके पास न तो नकदी दी और न ही बिल भुगतान के लिए कार्ड. शकुला जादरान ने ट्वीट में बताया कि, वह खो चुकी थीं और तनावग्रस्त महसूस कर रही थीं, लेकिन इसी बीच एक बस ड्राइवर फरिश्ता बनकर वहां पहुंच गया, जिन्होंने उनकी मदद की. महिला ने ट्वीट में बताया कि, बस चालक ने पूरी सुरक्षा के साथ मुझे मेरे घर तक पहुंचने में मदद की.
सकुशल घर पहुंचने के बाद महिला ने बस चालक का शुक्रिया अदा करते हुए उनसे उनका नंबर मांगा, ताकि वह उन्हें कुछ रुपये भेज सकें, लेकिन जैसे ही महिला ने इसकी पेशकश की बस चालक ने इनकार कर दिया, बस यही बात महिला के दिल को छू गई, जिसके बाद महिला ने बस चालक के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस बारे में जानकारी साझा की.
महिला ने अपने एक अन्य ट्वीट में ये भी लिखा की, कैसे बस चालक ने इंसानियत और दरियादिली दिखाते हुए उनकी मदद की. सार्वजनिक सेवा उद्योग में काम करने वाले लोग सम्मान और सराहना के पात्र हैं. कोशिश करें की अपनी हर राइड के बाद राइडर को धन्यावाद करें. फिलहाल 18 जून को किए गए इस पोस्ट को अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग बस चालक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये भी देखें- करण देओल की शादी में Salman Khan और Aamir Khan का 'अंदाज अपना अपना'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं