
Social Media Funny Video: यें तो सोशल मीडिया पर कई लोगों के बेहतरीन वीडियो देखने को मिलते हैं. कई बार ऐसा होता है कि इन वीडियो को देखने के बाद हम पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. कई बार तो वीडियो को देखने के बाद हमें हंसी आती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा भैंस पर आराम से बैठकर गाना गा रहा है. हालांकि, वीडियो को ध्यान से देखने के बाद पता चल रहा है कि कोई और गाना गा रहा है. फिलहाल आप इस वीडियो को देखें.
देखें वायरल वीडियो
हे ईश्वर… इस बालक की भी सुन लीजिए 😂 pic.twitter.com/un2OE0FGzN
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 23, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा भैंस पर बैठकर खैनी बनाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, वो बस एक नाटक कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों की ये एक्टिंग पसंद आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @sanjayjourno नाम के यूज़र ने शेयर किया है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 16 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रयाएं देखने को मिल रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही बेहतरीन वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बाबू थोड़ा पड़ भी लो.
देखें : US महिला राजनयिकों ने बुलेटप्रूफ कारों को छोड़ा, दिल्ली की सड़कों पर चला रहीं ऑटो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं