Social Media Viral Video: यूं तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी चरह से चौंक जाते हैं वहीं कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम दंग हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे. शुरु में आप देखेंगे कि एक मेज पर कप और प्लेट हैं, लेकिन थोड़ी देर में अचानक एक चिड़िया उड़ने लगती है. इस तरह के वीडियो को ऑप्टिकल इ्ल्यूज़न भी कहते हैं. वैसे इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरा मामला समझ जाएंगे.
देखें वायरल वीडियो
Amazing pic.twitter.com/CSMMyaZwMn
— Great Videos (@Enezator) March 24, 2023
वायरल वीडियो को देखने के बाद आफ पूरी तरह से समझ ही जाएंगे कि कैसे चिड़िया उड़ रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा भा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं कि आखिर इतने क्रियटिव लोग कैसे हो सकते हैं.
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देख ाजा सकता है कि कैसे एक कप और प्याली को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि कप को प्याली में रखते ही ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे कोई चिड़िया उड़ रही हो. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर Enezator नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इश वीडियो को 2 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा और शानदार वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- देख कर चौंक ही गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं