
तस्वीरें खिंचवाने के चक्कर में कुछ लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो भालू की गोद में बैठ कर फोटो खिंचवाता नजर आता है. इस वीडियो को देख बहुत से लोग हैरान हैं, तो वहीं कुछ लोग उसकी आलोचना भी कर रहे हैं. लोग जानवरों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए इस शख्स को क्रिटिसाइज कर रहे हैं. इस वीडियो को देख आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे.
भालू के साथ मस्ती करता दिखा शख्स
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में एक शख्स बड़े से भालू की गोद में बैठा खिलखिलाता हुआ नजर आ रहा है. भालू ने भी इस आदमी को दोनों हाथों से पकड़ रखा है, जैसे उसे गले लगा रहा हो. वहीं एक दूसरा आदमी भालू को कुछ खिलाता हुआ नजर आता है. इतने में एक महिला भी वहां आ जाती है और तीनों मिलकर भालू की गोद में बैठ कर तस्वीरें खिंचवाने लगते है. ये नजारा न केवल चौंका देता है, बल्कि डर भी पैदा करता है. ऐसा लगता है, न जाने कब भालू अपने जबड़े में उन्हें पकड़ ले.
जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं, लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे इंसानों की आलोचना कर रहे हैं, जो जानवरों के साथ छेड़खानी करते हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, दुख की बात है, इस भालू को शायद इस तरह तैयार किया गया है. उसके सारे दांत निकलवा लिए होंगे जैसा कि वे मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई बंदरों के साथ करते हैं. जानवरों को उनकी प्राकृतिक अवस्था में रखें और उनका शोषण बंद करें. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, रूस में हर सामान्य फैमिली की फोटो ऐसी ही होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं