
Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे- जो जैसा करता है, उसे वैसा ही फल मिलता है. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर दो युवक जा रहे थे. तबी रास्ते में एक भैंस दिखती है. पीछे सीट पर बैठा युवक अपना एक पैर उठाता है और भैंस पर प्रहार करता है. इस कारण बैलेंस खराब हो जाता है और दोनों युवक जमीन पर गिर जाते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान के 'आंखें खुली हों या हो बंद' गाने पर इस बच्चे ने किया ताबड़तोड़ डांस, Video देख संगीता बिजलानी बोलीं- सो क्यूट
VIDEO : "मुझे कमाकर खाने दो...", 5 KM तक पुलिस को छकाने वाला ई-रिक्शा चालक गिरफ्तारी के बाद करने लगा मिन्नतें
दुल्हन ने दूल्हे को फिल्मी स्टाइल में लगाया काला टीका और फिर चूमा माथा, लोग बोले- कितने सोमवार के व्रत रखने पड़ते हैं, इसके लिए
देखें वायरल वीडियो
कर्म का फल जरूर मिलता है,
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) December 5, 2022
कभी-कभी तो इतनी जल्दी मिल जाता है कि आप लोग खुद ही देख लीजिए.!#LifeLessonspic.twitter.com/SvPhkXve1W
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाइक पर सवार दो युवक भैंस को परेशान करते हैं. जैसे ही एक युवक अपने पैर से भैंस को मारता है, ठीक 1 सेकंड के अंदर वो दोनों रोड पर गिर जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को dc_sanjay_jas नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वायरल हो रहा ये वीडियो कई लोगों को पसंद भी नहीं आ रहा है. लोग कमेंट कर कह रहे हैं- जानवरों को परेशान नहीं करना चाहिए. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यही होता है. अगर आप किसी के साथ बुरा करेंगे तो आपके साथ भी बुरा होगा.
शाहरुख खान 'रेड सी' फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के बाद मुंबई लौटे