विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2017

Video : दुल्हन ने चोली तो पहनी लेकिन लहंगे की जगह पहन लिया शॉर्ट्स

इस दुल्हन का अंदाजा ही निराला था. शादी में चोली के साथ ऐसा ड्रेस पहनना वास्तव में चौंका देने वाला था.

Video : दुल्हन ने चोली तो पहनी लेकिन लहंगे की जगह पहन लिया शॉर्ट्स
इस दुल्हन का अंदाज सबसे जुदा था
नई दिल्ली: पंजाबी शादियों की हर बात निराली होती है. लेकिन इस शादी में दुल्हन ने कुछ ऐसा किया कि सोशल में वीडियो में उसकी तस्वीरें वायरल हो गईं. हर कोई इस दुल्हन ने ऊपर चोली को पहन रखी है लेकिन नीचे उसने शॉर्ट्स पहना हुआ है. उसका पूरा मेकअप भारतीय दुल्हनों की तरह ही है. 

पड़ गए न आप भी हैरत में. परंपरागत भारतीय शादियों में हर लड़की का यही सपना होता है कि वह शानदार लहंगा पहनेगी और जिसकी चमक के आगे सबकुछ फीका लगेगा. लेकिन इस दुल्हन का अंदाजा ही निराला था. हालांकि शॉर्ट्स पहनना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन शादी में चोली के साथ ऐसा ड्रेस पहनना वास्तव में चौंका देने वाला था. इस ड्रेस में वह अपने दूल्हे के साथ बड़े मजे शादी इंज्वाए कर रही है.

आम तौर पर शादियों में दुल्हन का मेकअप और उसका लहंगा की खूबसूरती पर ही सबकी नजर होती है लेकिन इस शादी में दुल्हन की नाइक शॉर्ट्स ने सबको हैरान होने पर मजबूर कर दिया है. दुल्हन का ये अंदाज पार्टी में आग लगाने के लिए काफी था. तभी तो इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com