विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

9 साल की श्रेया ने 'गरम मसाला' बर्गर से जीता ओबामा का दिल

9 साल की श्रेया ने 'गरम मसाला' बर्गर से जीता ओबामा का दिल
न्यूयार्क: अमेरिका में रहने वाली एक नौ साल की भारतीय लड़की ने जब ओबामा दंपति को रायते के साथ अपने हाथ का 'गरम मसाला' कुनिया बर्गर खिलाया तो राष्ट्रपति और उनकी पत्नी अंगुलियां चाटते रह गए। अमेरिका के इलिनॉइस से आई श्रेया दरअसल उन 55 नन्हे कुक्स में शामिल थी, जिन्हें चौथे सालाना किड्स स्टेट डिनर में हिस्सा लेने के लिए व्हाइट हाउस आने का न्योता मिला था। इस प्रतियोगिता में एक ऐसी रेसिपी तैयार करनी थी, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी हो।

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल को श्रेया की बनाई रेसिपी काफी पसंद आई और उसे इलिनॉइस राज्स का विजेता घोषित किया गया। इसके साथ ही श्रेया को मिशेल ओबामा के साथ लंच करने के लिए निमंत्रण भी मिला।



अपनी जीत के बाद एक वेबसाइट से बात करते हुए श्रेया ने कहा, "मैंने बचपन से अपनी मां और दादी को कई अच्छी रेसिपी बनाते देखा है, जिसमें वे इंडियन ट्विस्ट डाल देते हैं। मैं तीन साल की उम्र से उनकी खाना पकाने में मदद कर रही हूं। मुझे चॉपिंग करना, किचन साफ करना बहुत पसंद है।"

बड़े होकर फार्मासिस्ट बनने की इच्छा रखने वाली श्रेया ने बताया कि इस खास बर्गर की रेसिपी उन्होंने अपनी दादी के साथ मिलकर सोची थी, क्योंकि दोनों को ही सैंडविच पसंद है। श्रेया के बर्गर में गरम मसाले के साथ साथ जीरा, अदरक और सिरैनो चिली का भी स्वाद था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिशेल ओबामा, श्रेया पटेल, व्हाइट हाउस, Michelle Obama, Shreya Patel, White House, बराक ओबामा, किड्स स्टेट डिनर, Barack Obama