अपने पार्टनर के प्रति वफादार होते हैं भेड़िए.
नई दिल्ली:
आज कल कई ऐसी खबरें आती हैं जिसमें इंसान अपने पार्टनर को धोखा देता है. देखा जाए तो ये एक आम बात हो गई है. ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में कुछ ऐसे पक्षी और जानवर भी मौजूद हैं, जो जिंदगी भर एक ही पार्टनर के साथ रहते हैं तो? पार्टनर की मौत के बाद भी नहीं ढूंढते दूसरा पार्टनर. आज वर्ल्ड एनिमल डे है. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे जानवरों के बारे में जो हमेशा अपने पार्टनर के लिए वफादार रहते हैं.
पढ़ें- बिना टिकट बस में सफर कर रहा था कबूतर, कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई
भेड़िए
भेड़ियों को देख कोई भी डर जाता है. आक्रामक और बेहद तेज-तर्रार ये जानवर पल-भर में किसी को भी चीर-फाड़ कर रख सकते हैं. लेकिन जहां बात लाइफ पार्टनर की हो, वहां ये जानवर काफी लॉयल होते हैं. असल मायने में मौत ही इन्हें अपने पार्टनर से दूर कर पाता है. अगर आप जंगल में किसी अकेले भेड़िए को देखते हैं, तो इसका मतलब है कि या तो वो अपने पार्टनर का इंतजार कर रहा होगा या अपनी गुजर चुके पार्टनर को याद कर रहा होगा. भेड़िए अपने पार्टनर की मौत के बाद नयी पार्टनर नहीं ढूंढते.
पढ़ें- टॉयलेट करने गया था बच्चा, कमोड के अंदर बैठा था अजगर
ऊदबिलाव
देखने में छोटे ऊदबिलाव इंसानों को भी प्यार में वफा का पाठ पढ़ा जाते हैं. अपने पार्टनर या सच्चे प्यार से मिलने के बाद इनका ज्यादातर समय साथ बीतता है. अपने रिलेशन को ठीक रखने के लिए ये काफी कुछ करते हैं.
पढ़ें- कार लोन चुकाने के लिए बन गया जानवर, चार साल की बच्ची को किया अगवा
लंगूर
अपने पार्टनर से ये जानवर काफी प्यार करते हैं. करीब 40 साल जीने वाले लंगूर एक ही पार्टनर के साथ पूरी जिंदगी गुजार देते हैं.
पढ़ें- इस जानवर को योग करता देख लें तो बाबा रामदेव भी हो जाएंगे नतमस्तक
काले गिद्ध
गिद्धों से इंसान को हमेशा से डर लगा है. लेकिन ये गिद्ध अपने पार्टनर प्रति काफी वफादार होते हैं. अगर इन्हें लगता है कि इनके पार्टनर की तरफ किसी की नजर है, तो ये काफी आक्रामक हो जाते हैं.
ओक्टोपोड्स
आठ पैरों वाले ये जीव अपनी पूरी जिंदगी में एक ही पार्टनर के साथ रिलेशन बनाते हैं. ऐसा करने के कुछ समय बाद ही इनकी मौत भी हो जाती है.
फ्रेंच एंजेलफिश
दिखने में बेहद खूबसूरत ये मछलियां वैसे तो शांत रहती हैं. लेकिन जब इनके खाने वाले इलाके या इनके पार्टनर की तरफ कोई और बढ़ता है, तो ये काफी एग्रेसिव हो जाती हैं.
हंस
हंसों को अपने पार्टनर के प्रति सबसे ज्यादा वफादार कहा जाता है. नर हंस मादा की घोंसला बनाने से लेकर अंडों को सेने और बच्चों का ख्याल रखने तक में मदद करते हैं.
उल्लू
उल्लुओं की एक प्रजाति बार्न अपने पार्टनर्स से काफी प्यार करते हैं. नर उल्लू मादा उल्लू को आंखों से इशारा कर शिकार को दिखाता है. ये इनका प्यार जताने का अपना तरीका होता है.
चील
ये पक्षी पूरी सर्दियां अकेले ही उड़ान भरते हैं. लेकिन जब इनके प्रजनन का समय आता है, तो ये अपने प्यार के पास लौट जाते हैं. ये पूरी जिंदगी एक ही पार्टनर के साथ रहते हैं.
पढ़ें- बिना टिकट बस में सफर कर रहा था कबूतर, कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई
भेड़िए
भेड़ियों को देख कोई भी डर जाता है. आक्रामक और बेहद तेज-तर्रार ये जानवर पल-भर में किसी को भी चीर-फाड़ कर रख सकते हैं. लेकिन जहां बात लाइफ पार्टनर की हो, वहां ये जानवर काफी लॉयल होते हैं. असल मायने में मौत ही इन्हें अपने पार्टनर से दूर कर पाता है. अगर आप जंगल में किसी अकेले भेड़िए को देखते हैं, तो इसका मतलब है कि या तो वो अपने पार्टनर का इंतजार कर रहा होगा या अपनी गुजर चुके पार्टनर को याद कर रहा होगा. भेड़िए अपने पार्टनर की मौत के बाद नयी पार्टनर नहीं ढूंढते.
पढ़ें- टॉयलेट करने गया था बच्चा, कमोड के अंदर बैठा था अजगर
ऊदबिलाव
देखने में छोटे ऊदबिलाव इंसानों को भी प्यार में वफा का पाठ पढ़ा जाते हैं. अपने पार्टनर या सच्चे प्यार से मिलने के बाद इनका ज्यादातर समय साथ बीतता है. अपने रिलेशन को ठीक रखने के लिए ये काफी कुछ करते हैं.
पढ़ें- कार लोन चुकाने के लिए बन गया जानवर, चार साल की बच्ची को किया अगवा
लंगूर
अपने पार्टनर से ये जानवर काफी प्यार करते हैं. करीब 40 साल जीने वाले लंगूर एक ही पार्टनर के साथ पूरी जिंदगी गुजार देते हैं.
पढ़ें- इस जानवर को योग करता देख लें तो बाबा रामदेव भी हो जाएंगे नतमस्तक
काले गिद्ध
गिद्धों से इंसान को हमेशा से डर लगा है. लेकिन ये गिद्ध अपने पार्टनर प्रति काफी वफादार होते हैं. अगर इन्हें लगता है कि इनके पार्टनर की तरफ किसी की नजर है, तो ये काफी आक्रामक हो जाते हैं.
ओक्टोपोड्स
आठ पैरों वाले ये जीव अपनी पूरी जिंदगी में एक ही पार्टनर के साथ रिलेशन बनाते हैं. ऐसा करने के कुछ समय बाद ही इनकी मौत भी हो जाती है.
फ्रेंच एंजेलफिश
दिखने में बेहद खूबसूरत ये मछलियां वैसे तो शांत रहती हैं. लेकिन जब इनके खाने वाले इलाके या इनके पार्टनर की तरफ कोई और बढ़ता है, तो ये काफी एग्रेसिव हो जाती हैं.
हंस
हंसों को अपने पार्टनर के प्रति सबसे ज्यादा वफादार कहा जाता है. नर हंस मादा की घोंसला बनाने से लेकर अंडों को सेने और बच्चों का ख्याल रखने तक में मदद करते हैं.
उल्लू
उल्लुओं की एक प्रजाति बार्न अपने पार्टनर्स से काफी प्यार करते हैं. नर उल्लू मादा उल्लू को आंखों से इशारा कर शिकार को दिखाता है. ये इनका प्यार जताने का अपना तरीका होता है.
चील
ये पक्षी पूरी सर्दियां अकेले ही उड़ान भरते हैं. लेकिन जब इनके प्रजनन का समय आता है, तो ये अपने प्यार के पास लौट जाते हैं. ये पूरी जिंदगी एक ही पार्टनर के साथ रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं