बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में रहने वाले 82 वर्षीय सूर्य नारायण इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक वीडियो में वे सड़कों की सफाई करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. जब सिविक अथॉरिटीज की लापरवाही से इलाके में कचरा और गंदगी बढ़ने लगी, तो सूर्य नारायण जी ने इसे खुद साफ करने की जिम्मेदारी ले ली.
सफाई की पहल
सूर्य नारायण और उनकी पत्नी सालों से एचएसआर लेआउट में रह रहे हैं. इलाके में कचरा प्रबंधन सेवाएं असफल होने के बाद गंदगी और कचरे की समस्या बढ़ गई. स्थिति को देखते हुए, नारायण ने सड़कों की सफाई और पानी भराव रोकने के लिए नालियों को साफ करने का काम अपने हाथ में ले लिया. उनका कहना है कि बारिश के मौसम में यह काम और जरूरी हो जाता है.
लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय निवासी मधु सुधन ने नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे 82 वर्षीय नारायण झाड़ू लेकर सड़कों पर सफाई करते हैं. इस वीडियो ने लोगों को उनकी सादगी और समर्पण से प्रेरित किया है. सोशल मीडिया पर लोग नारायण की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सर, आप सच में समाज के लिए प्रेरणा हैं." वहीं, कई लोगों ने नगर निगम से बेहतर सफाई सेवाओं की मांग की है.
यहां देखें वीडियो
Mr.Surya Narayan aged 83 years old who cleans his street daily in HSR layout 2nd sector.He pays BBMP tax on time yet they rarely clean the streets.Isn't it a shame on @BBMPofficial ? @BangaloreMirror @ctfblr1 @arivuexpress @bengalurupost1 @WeAreHSRLayout @BBMPCOMM @ICCCBengaluru pic.twitter.com/95cPue1x8K
— Madhu Sudhan (@mi2madhu) December 27, 2024
प्रेरणा बना यह कार्य
सूर्य नारायण का कहना है कि उन्होंने यह काम दूसरों के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए शुरू किया. उनकी इस पहल ने न केवल स्थानीय लोगों को जागरूक किया है, बल्कि सरकार और नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया है.
बेहतर प्रबंधन की मांग
बेंगलुरु के नागरिक अब सरकार से बेहतर कचरा प्रबंधन और स्वच्छता सेवाओं की मांग कर रहे हैं. सूर्य नारायण की कहानी ने यह साबित किया है कि व्यक्तिगत प्रयास भी समाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं.
ये भी देखें:- बर्फ में स्नोफॉल का मजा बना सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं