विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

सेना से रिटायर्ड 79 साल की बुजुर्ग चलाती हैं खुद का फूड स्टॉल, नहीं की शादी, इंस्पायरिंग है इंदौर की इस दादी की कहानी

वह तरह-तरह के डिशेज खुद अपने हाथों से बनाकर ग्राहकों को खिलाती हैं. खास बात ये है कि ये बुजुर्ग महिला आर्मी से रिटायर्ड हैं.

सेना से रिटायर्ड 79 साल की बुजुर्ग चलाती हैं खुद का फूड स्टॉल, नहीं की शादी, इंस्पायरिंग है इंदौर की इस दादी की कहानी
79 साल की पूर्व सेना कर्मी इंदौर में चला रही फूड स्टॉल, देखें Video

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक छोटा सा फ़ूड आउटलेट चलाने वाली बुजुर्ग महिला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कशिश सोनी नाम के एक यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में 79 वर्षीय अविवाहित महिला अपने बिजनेस के बारे में बताती नजर आती हैं. वह तरह-तरह के डिशेज खुद अपने हाथों से बनाकर ग्राहकों को खिलाती हैं. खास बात ये है कि ये बुजुर्ग महिला आर्मी से रिटायर्ड हैं.

वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "मैं सेना में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के रूप में काम करती थी. मैंने रिटायरमेंट के बाद यह स्टॉल शुरू किया." जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की, तो महिला ने जवाब दिया, "मैं अपने शौक को पूरा नहीं कर पाती," उन्होंने एक छोटा, स्वतंत्र फूड आउटलेट चलाने में अपनी रुचि का जिक्र किया.

जब उनसे पूछा गया कि अब तक उनका जीवन कैसा रहा है, तो महिला ने गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा कि वह अपने वर्तमान और अपने अतीत से संतुष्ट हैं.

यूजर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "वह बहुत मज़बूत हैं. इंदौर की सड़कों पर स्वादिष्ट, लज़ीज़ खाना परोसती हैं!! पता - चंद्र लोक कॉलोनी के पास, मॉडर्न गिफ्ट स्टोर के सामने, खजराना रोड, श्री नगर एक्सटेंशन, इंद्रौर."

देखें Video:

लोगों ने की जमकर तारीफ

वायरल वीडियो को हज़ारों लाइक और 3.2 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिले हैं. लोग सेना की इस पूर्व कर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "वह खुश और संतुष्ट है और उसे कोई पछतावा नहीं है, अपना रास्ता समझदारी से चुनें, उसे करें और अतीत के लिए कभी खेद महसूस न करें." जबकि दूसरे ने लिखा, "सपना है कि एक अच्छी नौकरी हो और दादी जी की तरह सिंगल लाइफ़ जिएं, भगवान उनका भला करे." तीसरे ने लिखा, "मैं उनसे मिल चुका हूं. वह बहुत प्यारी हैं, और उनका स्वाद भी कमाल का है. मुझे अपनी दादी की याद आ गई."

ये भी पढ़ें: पॉर्न देख रही हो क्या? CEO ने महिला कर्मचारी से पूछा ऐसा सवाल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com