सांप का नाम सुनते ही हमारी हालत ख़राब हो जाती है. सांप से इंसानों को डर लगता है. हमारी कोशिश रहती है कि सांप से हमारा कभी पाला नहीं पड़े, मगर आज मैं जो आपको एक ख़बर बताने जा रहा हूं वो ज़रा हटके है. सोशल मीडिया पर यह ख़बर वायरल हो रही है. दरअसल, एक ख़बर के मुताबिक, घर के पीछे खेल रही 2 साल की मासूम को सांप ने डस लिया. इसके बाद बच्ची ने भी सांप को अपने दांतों से पकड़कर मार डाला. ये ख़बर बेहद चौंकाने वाली है.
NDTV की ख़बर के मुताबिक, 2 साल की एक बच्ची 10 अगस्त को अपने घर में खेल रही थी, तभी अचानक वो चीखने लगी. उसकी आवाज़ सुनकर घरवाले आए तो देखा कि बच्ची ने एक सांप को दांत में दबाकर रखा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो साल की बच्ची अपने घर के पीछे के आंगन में खेल रही थी जब उसने जोर से रोना शुरू किया. पड़ोसी बच्ची की आवाज सुन कर वहां पहुंचे तो वो ये देख कर झटका खा गए कि बच्ची के होठ पर सांप के काटने का निशान था, और 50 सेंटीमीटर का सांप उसके मुंह में अटका हुआ था. तुर्की के बिंगोल के पास कंतार गांव की रहने वाली बच्ची की ये कहानी सबको चौंकाने वाली है. उसके पिता का कहना है कि ईश्वर की कृपा से बच्ची की जान बच गई है.
इस घटना के बाद घरवालों ने बच्ची को एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया. 24 घंटे की निगरानी के बाद बच्ची की हालत सुधरने लगी है.
Watch Video- रतन टाटा ने बुजुर्गों के लिए एक स्टार्टअप में किया निवेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं