विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2014

बिहार : चारा घोटाले के दोषी के 18 फ्लैटों की नीलामी

बिहार : चारा घोटाले के दोषी के 18 फ्लैटों की नीलामी
त्रिपुरारी मोहन प्रसाद के दानापुर स्थित अपार्टमेंट में 18 फ्लैट हैं
पटना:

बिहार में करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के एक दोषी के 18 फ्लैटों की आयकर विभाग द्वारा नीलामी की जा रही है। इन फ्लैटों के मालिक और चारा घोटाला के दोषी त्रिपुरारी मोहन प्रसाद से 44 करोड़ रुपये की वसूली की जानी है और यह नीलामी इसी मकसद से की जा रही है।

त्रिपुरारी मोहन प्रसाद 2012 से जेल में है। वह राज्य पशुपालन विभाग के सप्लाइर थे, जो इस घोटाले का केंद्र था। ये सारे फ्लैट दानापुर के एक अपार्टमेंट में हैं और इनकी कीमत 37-47 लाख रुपये के बीच है। अपार्टमेंट के निवासियों ने कहा कि नीलामी को लेकर यहां काफी उत्सुकता है और पिछले कुछ दिनों के दौरान कई लोग फ्लैट का मुआयना कर चुके हैं।

त्रिपुरारी मोहन प्रसाद और उनके रिश्तेदारों ने नीलामी रुकवाने की पूरी कानूनी कोशिश की, लेकिन पटना हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। 900 करोड़ रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत कई नेताओं, अफसरों और सप्लायरों को दोषी करार दिया जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चारा घोटाला, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, लालू प्रसाद यादव, फ्लैटों की नीलामी, Fodder Scam, Tripurari Mohan Prasad, Lalu Prasad Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com