विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2024

गांव के गौरव... 12वीं फेल IPS मनोज शर्मा के गांव वाले स्कूल ने ऐसे दिया सम्मान, अधिकारी ने खुद शेयर की फोटो

उन्होंने अपने बचपन के स्कूल से मिले सम्मान को साझा किया और इसे 'सबसे बड़ी खुशी' बताया.

गांव के गौरव... 12वीं फेल IPS मनोज शर्मा के गांव वाले स्कूल ने ऐसे दिया सम्मान, अधिकारी ने खुद शेयर की फोटो
12वीं फेल IPS मनोज शर्मा के गांव वाले स्कूल ने ऐसे दिया सम्मान

आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा (IPS officer Manoj Sharma), जिनके जीवन से प्रेरित होकर बनी फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) को लोगों ने काफी पसंद किया, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अब अपने गांव में अपने स्कूल की एक विशेष पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपने बचपन के स्कूल से मिले सम्मान को साझा किया और इसे 'सबसे बड़ी खुशी' बताया.

शर्मा की इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है, 'दुनिया के किसी भी कोने पर आपका नाम लिख दो पर सबसे बड़ा सुख तो तभी आता है जब आपके गाँव वाले स्कूल की दीवार पर आपके लिए कुछ अच्छा लिखा जाये.' उन्होंने पोस्ट के साथ दो तस्वीरें भी साझा कीं हैं.

तस्वीरों में से एक में एक बोर्ड दिखाया गया है जिस पर हिंदी में मनोज शर्मा की प्रशंसा के लिए शब्द लिखे हुए हैं. बोर्ड पर लिखे पाठ का अंग्रेजी में अनुवाद करने पर पता चलता है कि शर्मा ने कड़ी मेहनत और समर्पण से अपना मुकाम हासिल किया है. “आप हम सभी के लिए एक आदर्श हैं. आप हमें प्रेरित करते हैं कि कड़ी मेहनत और समर्पण से बड़े से बड़े लक्ष्य भी हासिल किए जा सकते हैं.' दूसरी छवि में स्कूल का मुख्य द्वार दिखाया गया है जिस पर उनका नाम लिखा हुआ है.

यह पोस्ट कुछ दिन पहले शेयर की गई थी. तब से, इसे लगभग 2.3 लाख बार देखा जा चुका है. इस शेयर पर अब तक लगभग 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोगों ने शेयर पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट पोस्ट किए.

एक यूजर ने लिखा, “आप इसके लायक हैं.” दूसरे ने लिखा, “यह सचमुच एक गर्व की अनुभूति है! सर, आप भारत की युवा पीढ़ी और क्षेत्र के आसपास के लोगों के लिए आदर्श हैं,'' तीसरे ने लिखा, “जीवन की सबसे बड़ी संतुष्टि और उपलब्धियों में से एक,” चौथे ने ट्वीट किया, “सबसे योग्य व्यक्ति.”
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com