विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2021

12 साल की बच्ची ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 9 घंटे तक तैरती रही समुद्र में, पीछे था यह खास मकसद

नौसेना के नाविक, मदन राय की बेटी जिया राय (Jiya Rai) ने लोगों के लिए एक नई मिसाल पेश कर दी है. महज 12 साल की जिया राय ने वर्ली सीलिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक कुल 36 किलोमीटर की दूरी 8 घंटा 40 मिनट में पूरी करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं.

12 साल की बच्ची ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 9 घंटे तक तैरती रही समुद्र में, पीछे था यह खास मकसद
12 साल की बच्ची ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 9 घंटे तक तैरती रही समुद्र में, पीछे था यह खास मकसद
मुंबई:

नौसेना के नाविक (naval sailor), मदन राय की बेटी जिया राय (Jiya Rai) ने लोगों के लिए एक नई मिसाल पेश कर दी है. महज 12 साल की जिया राय ने इतनी छोटी सी उम्र में ही तैराकी का कई विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया है. वहीं, अब एक बार फिर से वर्ली सीलिंक से गेटवे ऑफ इंडिया (Bandra-Worli Sea Link to Gateway of India) तक कुल 36 किलोमीटर की दूरी 8 घंटा 40 मिनट में पूरी करके इस बच्ची ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं. बता दें कि इसके पहले भी वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं.

देखें Photos: 

जिया राय के पिता नेवी ऑफिसर कोलाबा कॉलोनी में रहते हैं. मां रचना राय सेंट्रल स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि जिया को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (Autism Spectrum Disorder (ASD)नामक दिमागी बीमारी है. इस बीमारी के बावजूद भी वह लोगों के लिए मिसाल बन गई है. इसके 2 महीने पहले उसने 22 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 4 मिनट में पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

इस बार जिया ने फिर से वर्ली सीलिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक कुल 36 किलोमीटर की दूरी तैर कर पूरी की जो कि सुबह 3:50 बजे से शुरू हुई और 12 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुई. यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र तैराकी संघ के द्वारा आयोजित की गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com