
Guinness World Record car: क्या आपने कभी ऐसी कार के बारे में सुना है जिसमें स्विमिंग पूल, वाटरबेड, जकूजी और यहां तक कि हेलिपैड भी हो? शायज नहीं सुना होगा, लेकिन ये सच है. ये कोई सपना नहीं, बल्कि The American Dream नाम की दुनिया की सबसे लंबी कार है, जिसे देखकर किसी का भी मुंह खुला का खुला रह जाए.

हेलिपैड वाली कार (duniya ki sabse lambi car)
अमेरिका के प्रसिद्ध कस्टम कार डिजाइनर जे ओहरबर्ग (Jay Ohrberg) ने इस शाही कार को 1986 में पहली बार तैयार किया था...तब इसकी लंबाई 60 फीट यानी करीब 18.28 मीटर थी, लेकिन इसे बाद में बढ़ाकर 100 फीट (30.54 मीटर) कर दिया गया और आज यह दुनिया की सबसे लंबी कार के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

26 पहिए और दो इंजन वाली लिमोजिन (luxury limousine USA)
इस सुपर लिमोजिन में 26 पहिए लगे हैं और इसे दो V8 इंजन से चलाया जाता है...एक आगे और एक पीछे. इसकी डिजाइन और सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल को भी मात देती हैं.

शाही ठाठ-बाट वाला चलता-फिरता महल (limo with swimming pool)
The American Dream केवल एक कार नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता महल है. इसमें मौजूद सुविधाओं में शामिल हैं...स्विमिंग पूल, डाइविंग बोर्ड, बड़ा वाटरबेड, जकूजी, बाथटब, मिनी-गोल्फ कोर्स और यहां तक कि एक हेलिपैड भी. सबसे खास बात यह है कि इसमें एक समय में 75 से अधिक लोग बैठ सकते हैं, यानी यह किसी शादी या पार्टी के लिए भी परफेक्ट है.

कार को किया गया पुनर्स्थापित (car with helipad)
36 साल बाद इस कार को पूरी तरह से रेस्टोर किया गया है, जिससे इसकी पुरानी रौनक लौट आई और नया रिकॉर्ड भी बना. इसमें शामिल माइकल मैनिंग के मुताबिक, हेलिपैड को स्टील ब्रैकेट्स से इतना मजबूत बनाया गया है कि, वह 5000 पाउंड तक का वजन उठा सकता है. यह कार न केवल इंजीनियरिंग का चमत्कार है, बल्कि एक इंसानी कल्पना को हकीकत में बदलने की मिसाल भी है.
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं