विज्ञापन
Story ProgressBack

10 रुपये के इन दो नोटों की होने जा रही है नीलामी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, क्या पहले कभी देखा था ऐसा नोट?

लंदन में नूनन्स मेफेयर नीलामी केंद्र में इन दो नोटों की बोली लगाई जाएगी. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि बिक्री के इन दो नोटों की पेशकश की जाएगी.

Read Time: 2 mins
10 रुपये के इन दो नोटों की होने जा रही है नीलामी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, क्या पहले कभी देखा था ऐसा नोट?
10 रुपये के इन दो नोटों की होने जा रही है नीलामी

10 रुपये के 2 नोटों की नीलामी होने वाली है और आप इसकी कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे. क्योंकि 10 रुपये के ये दो नोट लाखों में नीलाम होने जा रहे हैं. इन दुर्लभ नोटों की नीलामी लंदन में की जाएगी. लंदन में नूनन्स मेफेयर नीलामी केंद्र में इन दो नोटों की बोली लगाई जाएगी. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि बिक्री के इन दो नोटों की पेशकश की जाएगी. जहां इनकी कीमत 2,000 से 2,600 पाउंड (2.7 लाख रुपये) तक जा सकती है.

खबरों के मुताबिक, दोनों नोट मुंबई से लंदन जाते हुए जहाज के मलबे से बरामद किए गए थे, जिन्हें 2 जुलाई 1918 को एक जर्मन यू-बोट ने डुबो दिया था और उन पर 25 मई 1918 की तारीख छपी है. इस ऑक्शन हाउस की चीफ और मुद्राशास्त्री थॉमसिना स्मिथ ने कहा, 'इन नोटों के पूरे बक्से के साथ मुरब्बा, गोला-बारूद जैसा बहुत सारा सामान लंदन से बॉम्बे जा रहे था, जब एक जर्मन यू-बोट ने इस जहाज को डुबो दिया था. मलबे में 5, 10 और 1 रुपये के अनगिनत नोट तैरकर किनारे पर आ गए थे. तब ज्यादातर नोटों को बरामद कर लिया और बाद में अधिकारियों ने इन्हें नष्ट कर दिया था और उनकी जगह पर नए नोट छापे गए थे. लेकिन, कुछ नोट लोगों के पास ही रह गए थे.'

Latest and Breaking News on NDTV

विशेषज्ञों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसे नोट नहीं देखे हैं और ये तब प्रकाश में आ जब बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) ने सोशल मीडिया पर 1918 के जहाज के डूबने की जानकारी दी. उन्होंने बताया, कुछ नोट पूरी तरह से खराब हो गए, लेकिन ये बहुत सही स्थिति में हैं. शायद बंडल के बीच में कसकर बांधे गए होंगे. इसलिए समुद्र में गिरने पर भी खराब नहीं हुए. उन्होंने ये भी कहा, कि इन नोटों पर लगातार सीरियल नंबर लिखे हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दादी ने 95 साल की उम्र में किया ऐसा खूबसूरत डांस, परफॉर्मेंस देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, बोले- इससे अद्भुत कुछ नहीं
10 रुपये के इन दो नोटों की होने जा रही है नीलामी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, क्या पहले कभी देखा था ऐसा नोट?
हमारे बीच ही छिपकर रहते हैं एलियंस, इंसानों की तरह ही आते हैं नजर, चौंकाने वाली है दूसरी दुनिया से जुड़ी ये स्टडी
Next Article
हमारे बीच ही छिपकर रहते हैं एलियंस, इंसानों की तरह ही आते हैं नजर, चौंकाने वाली है दूसरी दुनिया से जुड़ी ये स्टडी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;