
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत जल्द ही 20 रुपए के नए नोट जारी होने जा रहे हैं. अगर आपके पास 20 रुपए के पुराने नोट हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि अब ये नोट चलेंगे या नहीं. दरअसल, जैसे ही यह खबर आई, लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई कि पुराने नोटों का क्या होगा. क्या अब वो नोट बंद हो जाएंगे? क्या अब सिर्फ नए नोट ही मान्य होंगे? आइए इन सभी सवालों के जवाब आसान भाषा में समझते हैं.
नए गवर्नर के सिग्नेचर वाले नोट होंगे जारी
RBI ने कहा है कि वह जल्द ही महात्मा गांधी (नए) सीरीज के तहत 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा. इन नोटों में केवल एक बदलाव होगा और वो है नए गवर्नर संजय मल्होत्रा का सिग्नेचर. RBI ने साफ किया है कि इन नए नोटों का डिजाइन, कलर, साइज और सभी सिक्योरिटी फीचर पहले जैसे ही रहेंगे. मतलब सिर्फ सिग्नेचर बदलेगा, बाकी सब वैसा ही रहेगा जैसा अभी के ₹20 नोट में होता है.
क्या 20 रुपए के पुराने नोट अब नहीं चलेंगे?
इस फैसले के बाद यह साफ कर दिया गया है कि जितने भी ₹20 के नोट अभी चलन में हैं, चाहे उन पर किसी भी गवर्नर का सिग्नेचर हो, वे सभी नोट पहले की तरह ही चलेंगे. यानी पुराने नोटों की वैलिडिटी पर कोई असर नहीं होगा. RBI ने कहा है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है . जब भी कोई नया गवर्नर नियुक्त होता है, तो उनके सिग्नेचर वाले नए नोट जारी किए जाते हैं.
20 रुपए के नोट का डिजाइन और फीचर्स
महात्मा गांधी (नए) सीरीज़ के तहत आने वाले 20 रुपये के नोट का रंग ग्रीनिश येलो यानी पीले-हरे जैसा होता है. इन नोटों का साइज 63 mm x 129 mm है. नोट के पीछे की तरफ एलोरा की गुफाओं की तस्वीर छपी होती है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को दिखाती है. इस पर बने जियोमेट्रिक डिजाइन नोट के रंग के साथ मेल खाते हैं और इसे पहचानना आसान बनाते हैं.
कब से लागू होगा 20 रुपये का नया नोट?
संजय मल्होत्रा ने 11 दिसंबर 2024 से RBI के गवर्नर का पद संभाला है. इसी के तहत अब उनके सिग्नेचर वाले नए 20 रुपये के नोट जारी किए जाएंगे. RBI ने कहा है कि यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं