विज्ञापन
This Article is From May 24, 2020

22 साल की उम्र में रेसलर हना किमूरा ने दुनिया को कहा अलविदा, Netflix के वेब सीरीज में भी कर चुकी हैं काम

महिला रेसलर की दुनिया में बड़ा नाम जापान की हना किमूरा (Hana Kimura) का निधन केवल 22 साल की उम्र में हो गया है. बता दें कि हना किमूरा नेटफ्लिक्स (Netflix) पर वेब सीरीज टैरेस हाउस टोक्‍यो 2019-20 (Terrace House: Tokyo 2019-2020) में भी काम कर चुकी हैं

22 साल की उम्र में रेसलर हना किमूरा ने दुनिया को कहा अलविदा, Netflix के वेब सीरीज में भी कर चुकी हैं काम
22 साल की उम्र में रेसलर हना किमूरा का निधन

महिला रेसलर की दुनिया में बड़ा नाम जापान की हना किमूरा (Hana Kimura) का निधन केवल 22 साल की उम्र में हो गया है. बता दें कि हना किमूरा नेटफ्लिक्स (Netflix) पर वेब सीरीज टैरेस हाउस टोक्‍यो 2019-20 (Terrace House: Tokyo 2019-2020) में भी काम कर चुकी हैं. हना किमूरा ने रेसलिंग ऑर्गेनाइजेशन ने इस बात की पुष्टि की है. वर्ल्‍ड वंदर विंग स्‍टारडम ने अपने ट्विटर पर हना के निधन को लेकर कहा कि, कृपया खुद को संभाले और चीजों को प्रक्रिया में लाने के लिए कुछ समय दीजिए। किमूरा के परिवार और दोस्‍तों को इस दुख को सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना कीजिए. हालांकि उनकी मौत के कारण का पता नहीं चला है लेकिन खबरों की मानें तो हना साइबर बुलिंग का शिकार हो गई थी जिसके कारण उन्होंने आत्मदाह कर लिया है. कुछ दिन पहले हना किमूरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, मैं आपसे प्‍यार करती हूं, आपकी उम्र लंबी और खुशनुमा हो. मुझे माफ कर देना.

लोकल मीडिया का कहना है कि उन्होंने अपनी फोटो आत्मदाह करने से ठीक पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी.गौरतलब है कि किमूरा 2019 की रिएलिटी सीरीज 'टैरेस हाउस' की अहम सदस्या थीं. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया था.

बता दें कि साउथ कोरिया में पिछले साल साइबर बुलिंग के कारण दो पॉप महिला स्टार ने भी आत्मदाह कर लिया था. हना किमूरा जापान के पूर्व रेसलर क्योकू किमुरा की बेटी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: