हिमेश रेशमिया अपनी अपकमिंग मूवी बैडएस रवि कुमार के जरिए फिर से फिल्मी पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से फिल्म मूवी लवर्स के बीच एक बज क्रिएट कर रही है. वैसे तो कोई फिल्म रिलीज होती है तब उसके बजट और कलेक्शन का आकलन होता है. फिर ये अंदाजा लगाया जाता है कि फिल्म हिट हुई या फ्लॉप. पर, बैडएस रवि कुमार ने तो रिलीज से पहले ही हिट होने का सफर तय कर लिया है. फिल्म रिलीज से पहले ही अपनी लागत निकालने में कामयाब होती दिख रही है. फिल्म से तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए भी सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.
कम बजट में बनी फिल्म
फिल्म के मेकर्स ने पूरी प्लानिंग के साथ बजट और कमाई का कैलकुलेशन किया है. जिसके बाद फिल्म को सिर्फ 20 करोड़ में बनाकर तैयार किया गया. इसके बाद फिल्म की रिलीज से पहले कितनी कमाई हो सकती है. इसका भी पूरा अंदाजा लगा लिया गया है. जिसकी शुरुआत अलग अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए हो चुकी है. मेकर्स ने कुछ इस तरह प्लानिंग की कि फिल्म के गाने और ट्रेलर ही अलग अलग रिलीज किए गए. और अब जबरदस्त हिट्स बटोर चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर को 20 दिन में 1.2 बिलियन व्यूज मिल गए हैं. और, यहीं से कमाई का सिलसिला शुरू हो चुका है.
ये है आगे की प्लानिंग
इसके अलावा फिल्म के मेकर्स ने टिकट सेल, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सैटेलाइट राइट्स से जुड़ी कमाई का भी पूरा अंदाजा लगाया. आगे की प्लानिंग के लिए और भी जबरदस्त आइडिया अपनाया गया है. इस फिल्म के गाने पहले से ही यूट्यूब पर हिट है. प्लानिंग ये है कि फिल्म के एल्बम में 16 गाने हैं. जो अलग अलग समय पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगे. इस तरीके से फिल्म म्यूजिक स्ट्रीमिंग से भी तगड़ी कमाई करने की तैयारी में है. जिसके बाद ये फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं