विज्ञापन

KBC 16 का पहला करोड़पति बना 22 साल का चंदर प्रकाश, जानें कौन बनेगा करोड़पति 16 के किस 1 करोड़ के सवाल का दिया जवाब?

KBC 16 First Crorepati Contestant: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति 16 को सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है, जो कि जम्मू कश्मीर का चंदर प्रकाश है.

KBC 16 का पहला करोड़पति बना 22 साल का चंदर प्रकाश, जानें कौन बनेगा करोड़पति 16 के किस 1 करोड़ के सवाल का दिया जवाब?
कौन बनेगा करोड़पति 16 का पहला करोड़पति बना कश्मीर का चंदर
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati 16 First Crorepati Contestant: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को पहला करोड़पति मिल गया है, जो कि 22 साल के जम्मू कश्मीर के रहने वाले चंदर प्रकाश हैं. वहीं इसका प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के बाद चंदर को बिग बी गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं कि वह कौनसा सवाल है, जिसका जवाब देने के बाद चंदर प्रकाश इस सीजन के पहले करोड़पति बने. 

दरअसल, होस्ट अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट चंदर से 1 करोड़ का सवाल किया, जो था,  किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं बल्कि एक बंदरगाह है जिसका अरबी नाम है जिसका मतलब है 'शांति का निवास'? बहुत सोचने के बाद चंदर ने 'डबल डिप' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद उन्होंने ऑप्शन c) तंजानिया के चुना, जो सही जवाब था. इसके बाद चंदर 16वें सीजन के पहले करोड़पति बने. 

गौरतलब है कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे चंदर प्रकाश ने शो में बताया था कि उन्होंने जिंदगी में काफी संघर्ष किया. दरअसल, चंदर जब पैदा हुए तो उनकी आंत में ब्लॉकेज था और अब तक उसकी सात सर्जरी हो चुकी हैं. लेकिन अभी भी कुछ आंत संबंधी समस्याएं हैं और डॉक्टरों ने उसे आठवीं सर्जरी की सलाह दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com