महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग ने जल्द ही भीषण रूप ले लिया और आसपास की दुकानों में फैल गई. आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. आग लगने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. पिंपरी-चिंचवड़ अग्निशमन विभाग के मुताबिक, आग देर रात कुदालवाड़ी इलाके में लगी. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.
LIVE UPDATES:
डोडा जिले के भद्रवाह में पर्यटकों ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ
जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले के भद्रवाह में ताजा बर्फबारी ने मौसम काफी सुहावना बना दिया है. यहां पहुंच रहे पर्यटक भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ ले रहे हैं.
दिल्ली के चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी ने की समीक्षा बैठक
चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. दिल्ली बीजेपी का अनुमान है कि उसे 50 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी और दिल्ली में सरकार बनाएगी. बीजेपी का मानना है कि दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार, दिल्ली में फैली अव्यवस्था और केजरीवाल की सरकार चलाने में नाकामी की वजह से बीजेपी को हर वर्ग का वोट मिला है. दिल्ली बीजेपी आफिस में दिल्ली के प्रभारी बैजयंत पांडा, सह प्रभारी अतुल गर्ग , प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सभी सांसद मौजूद थे.
पटना में दो दरोगा घूस लेते गिरफ्तार
पटना में दो दरोगा घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना के रूपसपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक फिरदौस आलम और पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार को घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ₹50000 घूस ले रहे थे, निगरानी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
तमिलनाडु: लड़की के यौन उत्पीड़न और किडनैपिंग मामले में पुलिस का एक्शन
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में 18 वर्षीय लड़की का अपहरण करने और चलते ऑटो में उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच जारी है