![दुखद और अफसोसजनक... बांग्लादेश में शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़ पर भारत दुखद और अफसोसजनक... बांग्लादेश में शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़ पर भारत](https://c.ndtvimg.com/2025-02/n7peinko_bangladesh-house_625x300_07_February_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
बांग्लादेश में सबकुछ ठीक नहीं है. जिस शेख मुजीबुर रहमान ने बांग्लादेश को आजाद कराया, ढाका में उन्हीं के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले (Sheikh Mujibur Rahman's House Vandalized) कर दिया. भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे दुखद बताया है. मुजीबुर रहमान के आवास पर तोड़फोड़ के मामले में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि यह अफसोस की बात है. उन्होंने कहा कि कब्जे और उत्पीड़न की ताकतों के खिलाफ लड़ने वाले बांग्लादेश के शेख मुजीबुर रहमान का ऐतिहासिक आवास 5 फरवरी, 2025 को नष्ट कर दिया गया.
भारत-बांग्लादेश के बीच विवाद
इस घटना के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद एक बार फिर से बढ़ गया है. बांग्लादेश ने बुधवार को शेख हसीना की टिप्पणियों पर औपचारिक विरोध दर्ज कराने के लिए कार्यवाहक भारतीय उच्चायुक्त पवन बाधे को गुरुवार को तलब किया था. दरअसल शेख हसीना ने ऑनलाइन संबोधन में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस पर "लाशों पर से गुजरते हुए " सत्ता हथियाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उत्तेजक भीड़ ने उनके पिता के आवास में तोड़फोड़ कर आग लगा दी.
पवन बाधे के प्रति अपने विरोध नोट में, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने "गहरी चिंता, निराशा और गंभीर आपत्तियां" जताई हैं. इस नोट में कहा गया है कि शेख हसीना के "शत्रुतापूर्ण" बयान ढाका-दिल्ली के संबंधों के लिए ठीक नहीं थे.
शेख मुजीबुर रहमान के आवास में तोड़फोड़
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को भीड़ ने ढाका में शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की थी. सामने आई तस्वीरों में घर के एक फ्लोर पर आग की लपटें भी देखी गई थीं. ढाका ट्रिब्यून ने यूएनबी के हवाले से बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कथिततौर पर अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए गेट तोड़ने के बाद उनके घर पर धावा बोल दिया, इस घटना में उनके घर को काफी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय मीडिया इस घटना को पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना के ऑनलाइन भाषण से जोड़ रही है.
![(शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़) (शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़)](https://c.ndtvimg.com/2025-02/r8668tdg_mujibur_625x300_07_February_25.jpg)
(शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़)
शेख हसीना के ऑनलाइन संबोधन के दौरान हुई घटना
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पोस्ट में शेख मुजीबुर रहमान के धनमंडी-32 स्थित आवास की तरफ बुलडोजर जुलूस निकालने का आह्वान किया गया था, ये घटना उस समय हुई जब शेख हसीना लोगों को ऑनलाइन संबोधित कर रही थीं.
![(शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़) (शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़)](https://c.ndtvimg.com/2025-02/chduo15_sheikh_625x300_07_February_25.jpg)
(शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़)
बुलडोजर लाया गया, घर में लगाई आग
बुधवार रात को 10.45 मिनट पर मुजीबुर के घर को गिराने के लिए बुलडोजर लाया गया था. रात 8 बजे के आसपास एक रैली में पहुंचे प्रदर्शनकारी घर को तोड़ने से पहले मेन गेट को तोड़कर जबरन भीतर घुस गए. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, कई प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर शेख मुजीबुर रहमान के फोटो को नष्ट कर दिया. उनके ऐतिहासिक घर के कुछ हिस्सों को हथौड़ों से नुकसान पहुंचाया. इसके बाद प्रदर्शनकारी घर की दूसरी मंजिल पर पहुंच गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं