इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपनी भारत यात्रा से पहले शनिवार की रात प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के साथ बैठक की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सईद पर अमेरिका के एक करोड़ डालर के ईनाम की पृष्ठभूमि में आज रात लाहौर में गर्वनर हाउस में शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व के बीच बैठक की गयी। जरदारी रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर भारत जा रहे हैं। हालांकि अजमेर में सूफी दरगाह पर जियारत करने के वास्ते इसे उनके इस दौरे को निजी यात्रा कहा जा रहा है लेकिन वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी दोपहर भोज पर मिलेंगे।
आज रात की बैठक में विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार, गृहमंत्री रहमान मलिक और विदेश सचिव जलील अब्बास जिल्लानी भी मौजूद थे। गर्वनर हाउस के सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि राष्ट्रपति ने अपनी भारत यात्रा को लेकर सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री को विश्वास में लिया है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरतुल्ला बाबर ने कहा कि इस बैठक के दौरान सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सईद पर अमेरिका के एक करोड़ डालर के ईनाम की पृष्ठभूमि में आज रात लाहौर में गर्वनर हाउस में शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व के बीच बैठक की गयी। जरदारी रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर भारत जा रहे हैं। हालांकि अजमेर में सूफी दरगाह पर जियारत करने के वास्ते इसे उनके इस दौरे को निजी यात्रा कहा जा रहा है लेकिन वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी दोपहर भोज पर मिलेंगे।
आज रात की बैठक में विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार, गृहमंत्री रहमान मलिक और विदेश सचिव जलील अब्बास जिल्लानी भी मौजूद थे। गर्वनर हाउस के सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि राष्ट्रपति ने अपनी भारत यात्रा को लेकर सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री को विश्वास में लिया है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरतुल्ला बाबर ने कहा कि इस बैठक के दौरान सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं