इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा की कड़ी आलोचना की है। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में 130 से ज्यादा सैनिकों का पता नहीं चल रहा है और जरदारी भारत की यात्रा कर रहे हैं।
साथ ही इमरान ने बिलावल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो ये तक नहीं पता कि पाकिस्तान के लोगों को कैसी−कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उन्हें तो उर्दू तक नहीं आती है। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की आवाम ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी जो देश का सम्मान नहीं करते हैं।
साथ ही इमरान ने बिलावल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो ये तक नहीं पता कि पाकिस्तान के लोगों को कैसी−कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उन्हें तो उर्दू तक नहीं आती है। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की आवाम ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी जो देश का सम्मान नहीं करते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं