
नासिर अल-वुहैशी का फाइल फोटो...
आतंकी संगठन अल-क़ायदा ने इसकी पुष्टि की है कि संगठन के अरब द्वीप के नेता नासिर अल-वुहैशी की यमन में हुए एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई है।
बीबीसी की खबर के अनुसार, संगठन के एक्यूएपी समूह ने एक ऑनलाइन वीडियो में अपने शीर्ष नेता वुहैशी की मौत की पुष्टि की है। संगठन का कहना है कि वुहैशी के मारे जाने के बाद उनकी जगह सेना प्रमुख क़ासिम अल-रायमी लेंगे।
दरअसल, वुहैशी को अल-क़ायदा में नंबर दो नेता माना जाता रहा है और वह अल क़ायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन का निजी सचिव भी रह चुका था।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में एक्यूएपी के कई नेताओं की मौत हुई है, जिस वह से संगठनों के समर्थकों में यह अफवाह फैल गई है कि उनके नेताओं को सुरक्षा एजेंसियां अपना निशाना बना रही हैं।
इससे पहले यमन के मीडिया समूह अल-मसदर ने भी ख़बर दी थी कि पिछले शुक्रवार को हुवैशी एक हमले में मारे गए।
इस बाबत अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि अल वुहैशी ने अल-क़ायदा के सबसे सक्रिय समूहों में से एक का गठन किया था। हालांकि अमरीकी अधिकारियों ने इससे पहले हुवैशी की मौत टिप्पणी करने से मना कर दिया था।
बीबीसी की खबर के अनुसार, संगठन के एक्यूएपी समूह ने एक ऑनलाइन वीडियो में अपने शीर्ष नेता वुहैशी की मौत की पुष्टि की है। संगठन का कहना है कि वुहैशी के मारे जाने के बाद उनकी जगह सेना प्रमुख क़ासिम अल-रायमी लेंगे।
दरअसल, वुहैशी को अल-क़ायदा में नंबर दो नेता माना जाता रहा है और वह अल क़ायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन का निजी सचिव भी रह चुका था।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में एक्यूएपी के कई नेताओं की मौत हुई है, जिस वह से संगठनों के समर्थकों में यह अफवाह फैल गई है कि उनके नेताओं को सुरक्षा एजेंसियां अपना निशाना बना रही हैं।
इससे पहले यमन के मीडिया समूह अल-मसदर ने भी ख़बर दी थी कि पिछले शुक्रवार को हुवैशी एक हमले में मारे गए।
इस बाबत अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि अल वुहैशी ने अल-क़ायदा के सबसे सक्रिय समूहों में से एक का गठन किया था। हालांकि अमरीकी अधिकारियों ने इससे पहले हुवैशी की मौत टिप्पणी करने से मना कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Al Qaeda, Al Qaeda Second In Command, Nasir Al-Wuhayshi, Nasir Al-Wuhayshi Dead, Yemen Strikes, Al Qaeda In The Arabian Peninsula, AQAP, Osama Bin Laden, Ayman Al-Zawahiri, अल कायदा, नासिर अल-वुहैशी, अमेरीकी ड्रोन हमला, एक्यूएपी, यमन स्ट्राइक, ओसामा बिन लादेन